हाथों-पैरों की झुर्रियों से होना पड़ रहा हैं शर्मिंदा तो एक बार जरुर आजमाएं ये टिप्स
आजकल चेहरे पर होने वाली झुर्रियों का मुख्य कारण खानपान में मिलावट होती है। एक बार जब झुर्रियां आपके चेहरे पर आना शुरू होती हैं तो यह कुछ ही समय में काफी तेज़ी से बढ़ने लगती हैं और आपकी त्वचा को बदसूरत बना देती है।
ऐसे समय आपको आईने के सामने खड़े होने में भी शर्म आती है क्योंकि झुर्रियां आपके मन में हीं भावना भर देती हैं। ऐसी स्थिति में मुंह छिपाने की बजाय इस समस्या से लड़ना ही सबसे अच्छा उपाय होता है। कुछ लोगों की त्वचा पहले से ढीली सी होती है, जिससे चेहरे के ऊपर झुर्रियों का बढ़ना भी आसान हो जाता है।
हाथों और पैरों से झुर्रियों को मिटाने के लिए आप केले का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए एक पके केले को अच्छी तरह से मैश करके अपने दोनों हाथों और दोनों पैरों पर अच्छे से लगाएं. लगाने के बाद 2 मिनट तक मसाज करें और उसके बाद इसको ऐसे ही छोड़ दें. जब ये सूख जाए तो इसको ठंडे पानी से धो लें.
ऑलिव ऑयल की मदद भी हाथों-पैरों की झुर्रियों को मिटाने के लिए ली जा सकती है. इसके लिए रात को सोने से पहले ऑलिव ऑयल को गुनगुना कर लें और इसको हाथों-पैरों पर अच्छी तरह से लगाकर मसाज करें. रात भर के लिए इसे ऐसे ही लगा रहने दें और सुबह उठकर ठंडे पानी से साफ कर लें.
हाथों-पैरों की झुर्रियों को हटाने के लिए पपीते का सहारा भी लिया जा सकता है. पके पपीते का एक बड़ा टुकड़ा लेकर इसको अच्छी तरह से मैश कर लें. इस पेस्ट को अपने दोनों हाथों और पैरों पर अच्छी तरह से लगाएं और 5 मिनट तक मसाज करें. इसके बाद ऐसे ही लगा छोड़ दें. जब ये सूख जाए तो ठंडे पानी से इसे साफ कर लें.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :