हर स्किन प्रॉबल्म का रामबाण इलाज़ हैं ये होममेड Lemon Toner, देखें इसे बनाने के तरीका

जीवन की भागदौड़ के बीच ज्यादातर समय हम बचत के बारे में प्लानिंग करने और खुद को और बेहतर बनाने की सोच में लगे रहते हैं। लेकिन आमतौर पर हम ऐसी ट्रिक्स के बारे में पता नहीं कर पाते हैं, जो हमारी इन जरूरतों को बहुत आसानी से पूरा कर दें।

आज हम आपके लिए यहां ऐसा ही एक आसान तरीका लेकर आए हैं। जो बेहद कम पैसों में आपको सप्ताहभर के लिए सुंदर और ग्लोइंग चेहरा देगा। इससे आपकी सेविंग्स भी बढ़ेगीं और आकर्षक दिखने से आपका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा।

सामग्री-

नींबू- 2
गुलाब जल- 2 से 3 बड़े चम्मच
हल्दी- चुटकीभर
एलोवेरा जेल- 1 बड़ा चम्मच

विधि-

– टोनर को बनाने के लिए नींबू को धोकर छील लें।
– अब इसे छिलकों के साथ मिक्सी में पीस लें।
– तैयार पेस्ट में गुलाब जल, हल्दी व एलोवेरा जेल डालकर दोबारा पीसें।
– इसे स्प्रे बोतल में भरकर फ्रिज में रखें।

टोनर इस्तेमाल करने का तरीका-

– सबसे पहले फेसवॉश से चेहरा धो लें।
– उसके बाद टोनर को हिला कर चेहरे पर स्प्रे करें।
– आप चाहे तो इसे कॉटन की मदद से भी लगा सकती है।
– बाद में चेहरे पर क्रीम या लोशन लगाएं।
– रोजाना 3-4 बार इसे यूज करें।

 

 

Related Articles

Back to top button