भाजपा की कार्रवाई के विरोध में सीतापुर के लिए रवाना हुई समाजवादी पार्टी की ‘साइकिल यात्रा’
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के निर्देश पर जौहर विश्वविद्यालय और मोहम्मद आजम खां के खिलाफ जारी उत्पीड़न की कार्रवाई के विरोध में...
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के निर्देश पर जौहर विश्वविद्यालय (Jauhar University) और मोहम्मद आजम खां (Mohammad Azam Khan) के खिलाफ जारी उत्पीड़न की कार्रवाई के विरोध में समाजवादी पार्टी की ‘साइकिल यात्रा’ 12 मार्च 2021 को रामपुर (Rampur) से प्रारम्भ हुई, जो आज (गुरूवार) समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द गिरि (Arvind Giri) ने हरी झंडी दिखाकर मैगलगंज से सीतापुर (Sitapur) के लिए रवाना किया।
इस अवसर पर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के यशपाल चौधरी एवं आर.ए. उस्मानी पूर्व मंत्री, विधायक इरफान फहीम, जिलाध्यक्ष मुरादाबाद जयवीर सिंह, जिलाध्यक्ष लखीमपुर रामपाल, जिलाध्यक्ष सीतापुर छत्रपाल यादव, सुनील कुमार लाला, विनय तिवारी, अनूप गुप्ता, पूर्व विधायक, समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह ‘देव‘, नेहा यादव, तृप्ति अवस्थी तथा डॉ. बेनज़ीर भी यात्रा में मौजूद रहीं।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में संशोधन के अनुसार, 19 मार्च 2021 को नेता विरोधी दल विधान परिषद अहमद हसन, रवि प्रकाश वर्मा, सांसद, नरेन्द्र वर्मा विधायक सीतापुर में हरी झण्डी दिखाकर सपा (Samajwadi Party) के साइकिल यात्रियों को लखनऊ के लिए रवाना करेंगे।
ये भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल: PM मोदी का ममता बनर्जी पर हमला, कहा- ‘दीदी बोले ‘खेला होबे’, बीजेपी बोले ‘विकास होबे’
ये भी पढ़ें- बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए पड़ा पहला मत, चुनाव आयोग की विशेष सुविधा के तहत ‘बसंती’ ने डाला वोट
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :