बीयर को पीने के बजाय स्किन पर करें इसका इस्तेमाल…
बहुत से लोग है जिन्हें गर्मियों का मौसम शुरु होते ही चील्ड वीयर (Chilled Beer) पीने का मन करने लगता है।
बहुत से लोग है जिन्हें गर्मियों का मौसम शुरु होते ही चील्ड बीयर (Chilled Beer) पीने का मन करने लगता है। लेकिन क्या आपको पता है कि इसे फेक पैक के तौर पर भी यूज किया जा सकता है। इससे फेस बहुत ग्लोइंक हो जाता है।
जानिए ये बातें…
बीयर का फेस पैक
सामग्री
बीयर- 1 चम्मच
दही- 1 चम्मच
जैतून का तेल-1 चम्मच
एग व्हॉइट -1
ये भी पढ़ें- बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए पड़ा पहला मत, चुनाव आयोग की विशेष सुविधा के तहत ‘बसंती’ ने डाला वोट
बीयर फेस पैक के फायदे
– बीयर से बनने वाला फेस पैक पूरी तरह से नेचुरल होता है। इसके कोई भी साइड इफेक्ट्स नहीं होते।
– बियर त्वचा के ph लेवल को बैलेंस करके त्वचा के विकारों को दूर करता है। इस फेस पैक में इस्तेमाल किये गए दही से त्वचा की टैनिंग कम होती है, वहीं जैतून का तेल त्वचा की नमी बरकरार रखता है, जिससे रूखी त्वचा भी चमकदार दिखती है और चेहरे से रिंकल्स की समस्या दूर हो जाती है।
– बियर में एंटी बैक्टीरियल तत्व पाये जाते हैं इसलिए इसे फेस पैक में मिलाना त्वचा के लिए बेहद लाभदायक है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :