पुलवामा अटैक : आज ही के दिन शहीद हुए थे सीआरपीएफ के 40 बहादूर जवान
पिछले साल आज के ही दिन यानि 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 बहादूर जवानों को अपनी जान गवानी पड़ी थी। उन्हीं वीर जवानों की याद में जम्मू कश्मीर स्थित सेना के लेथपुरा कैंप में स्मारक स्थल बनाया गया है। जिसका शुक्रवार को उद्धघाटन किया जायेगा। केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के अतिरिक्त महानिदेशक जुल्फिकार हसन ने स्मारक स्थल का दौरा करने के बाद बयान दिया कि ” यह उन बहादुर जवानो को श्रद्धांजलि देने का तरीका है जिन्होंने हमले में अपनी जान गवाई।
आपको बता दे कि स्मारक में शहीद जवानों के नाम के साथ उनकी तस्वीरें भी होंगी। इसके साथ सीआरपीएफ का ध्येय वाक्य ‘ सेवा और निष्ठा ‘ भी होगा। शहीद जवानों की याद में ये स्मारक उसी स्थान के पास बनाया गया है जहां जै-ऐ-मोहम्मद के आतंकवादी अदील अहमद दार ने अपनी विस्फोटकों से भरी कार सुरक्षा बलों के काफ़िले से टकरा दी थी।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :