केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का बड़ा ऐलान, कहा- अगले एक साल में खत्म हो जाएंगे सभी टोल प्लाजा

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने बीते गुरुवार को लोकसभा में बड़ा ऐलान किया . परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि सरकार अगले एक साल में सभी टोल प्लाजा खत्म करने की योजना पर काम कर रही

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने बीते गुरुवार को लोकसभा में बड़ा ऐलान किया . परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि सरकार अगले एक साल में सभी टोल प्लाजा खत्म करने की योजना पर काम कर रही है उन्होंने कहा कि आने वाले वक्त में टेक्नोलॉजी की मदद से लोगों को उतना टोल देना होगा जितना वो सड़क पर चलेंगे.

दरअसल प्रश्नकाल में अमरोहा के बीएसपी सांसद कुंवर दानिश सिंह ने गढ़ मुक्तेश्वर के टोल प्लाजा का मुद्दा उठाया.

इसी का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पिछली सरकार में सड़क परियोजनाएं के ठेके में थोड़ी और मलाई डालने के लिए ऐसे कई टोल प्लाजा बनाए गए, जो नगर की सीमा पर हैं. यह निश्चित तौर पर गलत है और अन्याय करने वाला है.

फास्टैग पूरी तरह लागू होने के बाद पूरी तरह एक साल में टोल लेने की व्यवस्था खत्म हो जाएगी.

नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने आगे कहा कि अब अगर टोल प्लाजा को निकालने जाएंगे तो सड़क बनाने वाली कंपनी मुआवजा मांगेगी. लेकिन सरकार ने अगले एक साल में ” देश के सभी टोल प्लाजा खत्म करने की योजना बनाई है.

ये भी पढ़ें- बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए पड़ा पहला मत, चुनाव आयोग की विशेष सुविधा के तहत ‘बसंती’ ने डाला वोट

केंद्रीय मंत्री आगे बोले कि टोल खत्म करने का ये मतलब टोल प्लाजा खत्म करना नहीं है. अब सरकार ऐसी तकनीक पर काम कर रही है, जिसमें आप हाईवे पर जहां से चढ़ेंगे तो, वहां जीपीएस की मदद से कैमरा आपकी फोटो लेगा और जहां आप हाईवे से उतरेंगे वहां की फोटो लेगा, इस तरह उतनी ही दूरी का टोल चुकाना होगा.

ये भी पढ़ें- रामसेतु के मुहूर्त शूट के लिए जैकलीन और नुसरत संग अयोध्या रवाना हुए अक्षय कुमार

बता दें कि टोल प्लाजों के कारण लगातार लगने वाले जाम और यात्रियों को होने वाली परेशानी का मामला लबें समय से उठता आ रहा है. अभी केंद्र सरकार ने करीब सभी नेशनल हाईवे पर फास्टैग की सुविधा लागू कि है, जिससे वाहन ऑटोमैटिक तरीके से बिना लाइन में लगे टोल प्लाजा पर टोल का भुगतान कर सकते हैं.

Related Articles

Back to top button