बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए पड़ा पहला मत, चुनाव आयोग की विशेष सुविधा के तहत ‘बसंती’ ने डाला वोट

पश्चिम बंगाल (West Bengal) में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) को लेकर सियासत काफी तेज हो गई है।

पश्चिम बंगाल (West Bengal) में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) को लेकर सियासत काफी तेज हो गई है। चुनाव के लिए राजनीतिक पार्टियां का प्रचार जारी है और राजनीतिक दलों में आर-पार की जंग भी चल रही है। यूं तो बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए 27 मार्च को वोटिंग होनी है, लेकिन विधानसभा चुनाव को लेकर पहला वोट (Vote) पड़ चुका है। बंगाल के झारग्राम जिले में बुधवार को एक 82 वर्षीय महिला ने अपना वोट डाला, ये वोट उन्होंने डोर-टू-डोर सुविधा के तहत डाला है।

मीडिया एजेंसी पीटीआई के अनुसार, चुनाव आयोग की ओर से इस बार एक विशेष सुविधा शुरू की गई है। चुनाव आयोग ने डोर-टू-डोर सुविधा शुरू की है। इस सुविधा में चुनाव आयोग 80 साल से अधिक उम्र वाले या गंभीर बीमारी से जूझ रहे लोगों को घर पर ही पोस्टल बैलेट से वोट (Vote) डालने का ऑप्शन दे रहा है। इसी सुविधा के तहत झारग्राम की 82 वर्षीय बसंती ने अपना वोट डाला।

ये भी पढ़ें-  CM योगी पर हमलावार हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव, बोले- मुख्यमंत्री जी का जीरो टालरेंस सिर्फ एक ढकोसला

चुनाव आयोग के मुताबिक, 82 वर्षीय महिला बसंती ने विधानसभा चुनाव के अलावा पहला वोट डाला। बसंती के अलावा उसी वार्ड से 6 अन्य 80 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों ने भी वोट (Vote) डाल दिया है। चुनाव आयोग की एक टीम कुछ सीआरपीएफ के जवानों के साथ झारग्राम में महिला के घर पर पहुंची, जहां पोस्टल बैलेट से वोट डलवाया गया।

ये भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल: भाजपा की यात्रा के दौरान फिर हुई हिंसा, BJP ने TMC को ठहराया जिम्मेदार

चुनाव आयोग से जानकारी मिली कि बसंती के वोट (Vote) डालने की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की गई। वोट डालने के दौरान उस कमरे में उनके परिवार के सदस्यों को आने की इजाजत नहीं थी। बसंती ने अपना वोट बैलेट पेपर से डाला, जिसे एक सील लिफाफे में रख लिया गया है।

आपको बता दें कि बंगाल में कुल आठ चरणों में सभी 294 सीटों पर मतदान (Vote) होगा। पहले चरण के लिए 27 मार्च को वोटिंग होगी और आखिरी चरण के लिए 29 अप्रैल को वोटिंग की जाएगी। वहीं, बंगाल के चुनावी नतीजे 2 मई को आएंगे।

Related Articles

Back to top button