PM मोदी ने कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की, कहा- दूसरी पीक को तुरंत रोकना होगा

देश में बढ़ते कोराना के मामले को देखते हुए पीएम मोदी (PM Modi) ने आज मुख्यमंत्रियों के साथ वर्चुअल मींटिग की . प्रधानमंत्री मोदी मुख्यमंत्रियों से कोरोना के प्रभाव और वैक्सीनेशन को लेकर चर्चा की.

देश में बढ़ते कोराना के मामले को देखते हुए पीएम मोदी (PM Modi) ने आज मुख्यमंत्रियों के साथ वर्चुअल मींटिग की . प्रधानमंत्री मोदी मुख्यमंत्रियों से कोरोना के प्रभाव और वैक्सीनेशन को लेकर चर्चा की. पीएम की इस वर्चुअल बैठक में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और यूपी के सीएम योगी अदित्यनाथ शामिल नहीं हुए.

ये भी पढ़ें- तीसरी बार मां बनने वाली हैं एक्ट्रेस लीजा हेडन, शेयर की बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए Photos

प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने मुख्यमंत्रियों से कहा, ‘कोरोना के खिलाफ देश की लड़ाई को एक साल से ज्यादा हो रहा है. भारत के लोगों ने कोरोना का जिस प्रकार सामना किया है, उसे लोग उदाहरण के रूप में प्रस्तुत करते हैं. आज देश में कोरोना के 96 प्रतिशत मामले रिकवर किए जा चुके हैं. मृत्य दर में में भी भारत सबसे कम दर वाले देश में है.

ये भी पढ़ें- Ramswaroop Sharma: जानें, PM मोदी के ‘सुदामा’ का राजनीतिक सफर, जो दिल्ली ले जाते थे मंडी की प्रसिद्ध सेपू बड़ियां

पीएम मोदी (PM Modi) ने आगे कहा कि कुछ राज्यों में केसों की संख्या बढ़ रही है, देश के 70 जिलों में ये वृद्धि 150 फीसदी ज्यादा है. उन्होंने कहा हमें कोरोना की इस उभरती हुई ‘सेकंड पीक’ को तुरंत रोकना होगा. इसके लिए हमें तुरंत और निर्णयात्मक कदम उठाने होंगे.’

ये भी पढ़ें- सैफ और रानी की अपकमिंग फिल्म ‘Bunty Aur Babli 2’ का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज़, सलमान खान देंगे बड़ा सरप्राइज

Related Articles

Back to top button