बिना सेंडर को बताए भी आप पढ़ सकते हैं WhatsApp के मैसेज, यहाँ देखें ये सरल ट्रिक्स

कैसा लगेगा आप किसी भी वॉट्सएप स्टेटस देखे और उसको पता भी न लगे कि आपने उसका स्टेटस देखा है।ऐसे ही एक ट्रिक आज हम आपको बताएंगे जिसके आप किसी का भी स्टेटस भी देख भी लेंगे उसे पता भी नहीं चलेगा।

इसके लिए आपको बस एक सेटिंग करनी पड़ेगी। सबसे पहले setting में जाए privacy पर क्लिक करके read receipt बंद कर दे।ये सेटिंग करने के बाद बिना झिझक किसी का भी स्टेटस देखे और उसे पता भी नहीं चलेगा। बता दे कि read receipt बंद करने के बाद अगर आप भी कोई स्टेटस लगाते हैं तो आप भी ये नहीं देख पाएंगे कि किसने आप का स्टेटस देखा है।

बिना चैट ओपन किए पढ़े WhatsApp मैसेज

इसके लिए सबसे पहले आपको फोन में व्हाट्सऐप ऑन करके उसे WhatsApp वेब से जोड़ना होगा.

आप फोन में WhatsApp ओपन कर लें उसके बाद साइड में दिए गए तीन डॉट पर क्लिक करें.

आपको WhatsApp Web का ऑप्शन नज़र आएगा. WhatsApp Web में दिए गए QR Code को अब अपने मोबाइल के व्हाट्सऐप QR कोड से स्कैन कर लें.

अब आपके लैपटॉप या कंप्यूटर पर WhatsApp अकाउंट ओपन हो जाएगा.

WhatsApp Web खुलने के बाद अगर कोई मैसेज आए तो आपको उस मैसेज को खोले बिना कर्सर उस चैट पर लेकर जाना होगा.

अब मैसेज पर बिना क्लिक किए सिर्फ कर्सर उस मैसेज पर रखने से आप पूरा मैसेज पढ़ सकते हैं.

इस ट्रिक से मैसेज पढ़ने से मैसेज भेजने वाले को पता भी नहीं चलेगा और आप उसका मैसेज आसानी पढ़ सकते हैं.

Related Articles

Back to top button