Ind vs Eng T20: इंग्लैंड ने मैच में बनाई 2-1 से बढ़त तो इसके जवाब में भारत ने कर दिखाया ये कमाल
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए भारत और इंग्लैंड (Ind vs Eng) के बीच तीसरे मैच में इंग्लैंड (England) ने भारत को 8 विकेट से हरा दिया। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लेते हुए भारत को बल्लेबाजी का न्योता दिया।
जिसके बाद भारत ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए। वहीं इंग्लैंड ने 157 रनों के लक्ष्य को 18.2 ओवरों में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है।
मौजूदा श्रृंखला में अब तक टॉस जीतकर लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों ने आसान जीत दर्ज की हैं. भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) हालांकि लगातार अच्छे प्रदर्शन की जरूरत पर जोर देते रहे हैं. उनका कहना है इस साल घरेलू सरजमीं पर होने वाले टी20 विश्व कप को देखते हुए टीम लक्ष्य का पीछा करे या पहले बल्लेबाजी करे, उसे अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है.
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जो दो मैच गंवाए हैं उसमें टीम को पावर प्ले में जूझना पड़ा जिसके कारण टीम के अंतिम स्कोर पर असर पड़ा जबकि दोनों ही मैचों में एक बल्लेबाज (क्रमश: श्रेयस अय्यर और विराट कोहली) ने शानदार प्रदर्शन किया. लोकेश राहुल की खराब फार्म का खामियाजा भी भारत को भुगतना पड़ रहा है .
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :