इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में केएल राहुल के खराब प्रदर्शन को लेकर बैटिंग कोच ने कही ये बड़ी बात

भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल के लिए इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज अभी तक किसी की बुरे सपना की तरह रही है। वह शुरुआती तीन मैचों में पिच पर नहीं टिक पाए और सस्ते में अपना विकेट गंवा बैठे। उन्होंने पहले टी20 में 1 रन बनाया जबकि वह दूसरे और तीसरे मुकाबले में खाता तक नहीं खोल पाए। इस तरह आउट होने से राहुल को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।

कोच विक्रम राठौड़ ने मंगलवार को यहां तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में भारत की हार के बाद कहा, ”कोई भी खराब दौर से गुजर सकता है और लोकेश राहुल टी20 प्रारूप में हमारे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं. उनका औसत 40 से अधिक और स्ट्राइक रेट 145 है और तीन विफलता से यह तथ्य नहीं बदल जाता कि इस प्रारूप में वह हमारे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं.”

इस समय राहुल को हमारे समर्थन की जरूरत हैउन्होंने कहा, ”इस समय उसे हमारे समर्थन की जरूरत है और मुझे पूरा यकीन है कि वह खराब फॉर्म से वापसी करेगा.” राठौड़ ने स्वीकार किया कि लंबे समय से नहीं खेलना इसका एक कारण हो सकता है और लय में आने के लिए एक अच्छा शॉट भी काफी होगा. उन्होंने कहा, ”मैं सहमत हूं कि लंबे समय तक बाहर बैठने से धार कुंद पड़ जाती है, लेकिन हम सिर्फ उन्हें अभ्यास का मौका मुहैया करा सकते हैं. वे नेट सत्र में काफी समय बिता रहे हैं और मैदान पर बनी पिचों पर भी.”

Related Articles

Back to top button