दिल्ली में बीजेपी सांसद की हुई संदिग्ध मौत, हत्या या आत्महत्या?

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एक सांसद की बुधवार को संदिग्ध मौत हो गई है। बीजेपी सांसद (BJP MP) का शव दिल्ली स्थित उनके निवास में फंदे से लटकता मिला

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एक सांसद की बुधवार को संदिग्ध मौत हो गई है। बीजेपी सांसद (BJP MP) का शव दिल्ली स्थित उनके निवास में फंदे से लटकता मिला। फिलहाल, सांसद की मौत के कारणों का सही पता अभी तक नहीं चल पाया है। सूत्रों के मुताबिक, उनके पारिवारिक रिश्तों में कड़वाहट थी।

बता दें कि हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा सीट से 62 वर्षीय बीजेपी (BJP) सांसद राम स्वरूप शर्मा (MP Ram Swaroop Sharma) का शव उनके निवास में फंदे से लटकता हुआ मिला। सांसद का निवास दिल्ली स्थित आरएमएल अस्पताल के करीब बने गोमती अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 214 में है। उनके निधन के कारण आज होने वाली भाजपा संसदीय दल की बैठक रद्द कर दी गई है।

ये भी पढ़ें-  CM योगी पर हमलावार हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव, बोले- मुख्यमंत्री जी का जीरो टालरेंस सिर्फ एक ढकोसला

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, आज सुबह करीब 8.30 बजे सूचना मिली कि आरएमएल अस्पताल के पास गोमती अपार्टमेंट में बीजेपी (BJP) सांसद रामस्वरूप शर्मा ने आत्महत्या कर ली है। मौके पर जब अधिकारी पहुंचे तो सांसद रामस्वरूप शर्मा का कमरा अंदर से बन्द था। पुलिस के पहुंचने के बाद जब गेट तोड़ा गया तो सांसद का शव फंदे से झूलता हुआ मिला।

पुलिस ने बताया कि सांसद को फंदे से उतारकर जब अस्पताल ले जाते समय उन्होंने दम तोड़ दिया। हालांकि, अभी तक किसी सुसाइड नोट की बात सामने नही आई है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

ये भी पढ़ें – कोरोना टीकाकरण अभियान के बीच देश में बढ़ रहा कोविड का संक्रमण, पीएम मोदी ने बुलाई सभी मुख्यमंत्रियों की बैठक

बीजेपी (BJP) सांसद रामस्वरूप शर्मा के स्टाफ ने दिल्ली पुलिस को बताया कि ‘आज सुबह जब मैं कमरा खोलने गया तो वह अंदर से बंद था। कई बार आवाज लगाने के बावजूद सांसद ने कमरा नहीं खोला को फिर पुलिस को फोन किया गया। पुलिस के आने पर दरवाजा तोड़ा गया तो सांसद का शव फंदे से लटकता हुआ मिला।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया शोक

आपको बता दें कि बीजेपी सांसद रामस्वरूप शर्मा के निधन के बाद भाजपा ने आज होने वाली संसदीय दल की बैठक को रद्द कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी सांसद रामस्वरूप शर्मा के निधन पर शोक जताया है।

गृहमंत्री अमित शाह ने दी श्रद्धांजलि

इसके अलावा गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर रामस्वरूप को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लिखा, ”हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी सांसद राम स्वरूप शर्मा जी के आकस्मिक निधन से अत्यंत व्यथित हूं. मैं दुःख की इस घड़ी में उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं. ॐ शांति शांति शांति.”

Related Articles

Back to top button