कोरोना टीकाकरण अभियान के बीच देश में बढ़ रहा कोविड का संक्रमण, पीएम मोदी ने बुलाई सभी मुख्यमंत्रियों की बैठक
देश में एक तरफ जहां कोरोना टीकाकरण अभियान चल रहा है तो वहीं कुछ राज्यों में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं।
देश में एक तरफ जहां कोरोना (corona) टीकाकरण अभियान चल रहा है तो वहीं कुछ राज्यों में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं। बढ़ते मामले के देखते हुए प्रदेश की सरकारें फिर से लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू लगा रही हैं।
ये भी पढ़ें- CM योगी पर हमलावार हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव, बोले- मुख्यमंत्री जी का जीरो टालरेंस सिर्फ एक ढकोसला
मिली जानकारी के मुताबिक, बीते दिनों में महाराष्ट्र में कोरोना (corona) के 17 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं, तो वहीं भोपाल और इंदौर में भी नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया गया। गुजरात, अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत और राजकोट में नाइट कर्फ्यू को 31 मार्च तक बढ़ा दिया गया है।
इसी बीच तेजी से बढ़ रहे मामलों को देखते हुए आज(बुधवार) पीएम मोदी सभी मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सभी मुख्यमंत्रियों के साथ आज सुबह 11 बजे बातचीत करेंगे। इससे पहले पीएम मोदी और मुख्यमंत्रियों के बीच आखिर बातचीत टीकाकरण अभियान शुरू होने से पहले हुई थी।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात और तमिलनाडु में कोरोना (corona) के नए मामले बढ़ते जा रहे हैं। 78.41 फीसदी नए मामले केवल इन पांच राज्यों से हैं। आपको बता दें कि पिछले 24 घंटो में कोरोना के 24 हजार 492 नए मामले सामने आए हैं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :