भाजपा के उत्पीड़न के विरोध में शाहजहांपुर से रवाना हुई सपा की ‘साइकिल यात्रा’, जिलाध्यक्ष ने दिखाई हरी झंडी
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के निर्देश पर जौहर विश्वविद्यालय और मोहम्मद आजम खां के खिलाफ...
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के निर्देश पर जौहर विश्वविद्यालय और मोहम्मद आजम खां (Mohammad azam khan) के खिलाफ भाजपा सरकार (BJP Government) द्वारा किये जा रहे उत्पीड़न के विरोध में 12 मार्च को रामपुर से शुरू हुई साइकिल यात्रा को आज (मंगलवार) समाजवादी पार्टी शाहजहांपुर (Shahjahanpur) के जिलाध्यक्ष तनवीर अहमद खां ने शाहजहांपुर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर सपा (Samajwadi Party) के विधायक इरफान फहीम, समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह ‘देव‘, अगम मौर्य जिलाध्यक्ष बरेली, शमीम अहमद महानगर अध्यक्ष बरेली, जिलाध्यक्ष मुरादाबाद जयवीर सिंह यादव, नेहा यादव, गायत्री वर्मा, भारती चौहान एवं डॉ. बेनज़ीर मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- CM योगी पर हमलावार हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव, बोले- मुख्यमंत्री जी का जीरो टालरेंस सिर्फ एक ढकोसला
Samajwadi Party – 17 मार्च को शाहजहांपुर से एमएलसी एवं समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजपाल कश्यप हरी झंडी दिखाकर साइकिल यात्रा को अचौलियां लखीमपुर के लिए रवाना करेंगे। 18 मार्च 2021 को लखीमपुर से सीतापुर साइकिल यात्रा पहुंचेगी।
ये भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल: भाजपा की यात्रा के दौरान फिर हुई हिंसा, BJP ने TMC को ठहराया जिम्मेदार
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 19 मार्च 2021 को नेता विरोधी दल विधान परिषद अहमद हसन सीतापुर में हरी झण्डी दिखाकर साइकिल यात्रियों को रवाना करेंगे, जो 20 मार्च को बख्शी का तालाब, लखनऊ पहुंचेंगे। 21 मार्च 2021 को साइकिल यात्री बख्शी का तालाब से चलकर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) मुख्यालय, 19 विक्रमादित्य मार्ग, लखनऊ पहुंचेंगे।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :