गर्मियों के मौसम में चाहिए ग्लोइंग स्किन तो इस DIY चंदन और गुलाब उबटन का करें इस्तेमाल

गर्मी में स्किन केयर टिप्स जानना बहुत जरूरी है. क्योंकि इस मौसम में ग्लोइंग स्किन के उपाय ही त्वचा को नई चमक देते हैं. गर्मियों में त्वचा की देखभाल के उपाय करना हर किसी के लिए जरूरी है.

ऐसे में अक्सर लोग स्किन केयर टिप्स फॉर ऑयली स्किन और स्किन की देखभाल के लिए होममेड स्किन केयर टिप्स तलाशते हैं. तो हम आपको बताते हैं इस बारे में. दिन भर की भागदौड़, काम का दबाव और खुद के लिए समय की कमी अक्सर अपना ख्याल न रख पाने की वजहों में शामिल होते हैं. और यह काफी है

1 चम्मच चंदन पाउडर, गुलाब फूल पाउडर, एक चम्मच बादाम तेल, पानी, गुलाब जल, नींबू का रस, मलाई, हल्दी चुटकीभर, एक बाउल में सभी चीजों को मिक्स कर लें। इस पेस्ट को अच्छे से मिक्स कर लें। इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाएं, इसके बाद हल्के हाथों से बालों की मसाज करें। चेहरे पर पर उबटन को 15 मिनट तक लगा रहने दें। फिर ताजे पानी से इसे साफ कर लें।

उबटन का इस्तेमाल करने से चेहरे पर किसी भी तरह का साइड इफेक्ट नहीं होता है क्योंकि इस उबटन में नेचुरल चीजों का इस्तेमाल किया गया है। उबटन का इस्तेमाल कर त्वचा की गहराई से सफाई हो जाती है। उबटन में औषधीय एंटी ऑक्सीडेंट पाए जाते हैं जो कि चेहरे पर ब्लीच की तरह काम करता है। उबटन लगाने से सनटैन हट जाती है जिससे स्किन चमकदार और जवां लगती है।

Related Articles

Back to top button