बलिया : पूर्वमंत्री ओमप्रकाश राजभर के तीखे बोल, कहा, मुख्यमंत्री कठपुतली, सरकार चला रहे नौकरशाह

बलिया : सुभासपा अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश में नौकरशाह सरकार चला रहे हैं तथा मुख्यमंत्री कठपुतली बने हुए हैं। उन्होंने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में नौकरशाह सरकार चला रहे हैं तथा मुख्यमंत्री कठपुतली बने हुए हैं। राजभर ने कहा कि मुख्यमंत्री नौकरशाहों के साथ बैठक कर निर्णय लेते हैं। ओम प्रकाश राजभर न यह बातें बीती रात बलिया के रसड़ा में पत्रकारों से बात करते हुए कहीं।

लेकिन इस बैठक में दोनों उप मुख्यमंत्री में से कोई उपस्थित नही रहता। उन्होंने दावा किया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अधिकारियों से किसी जन प्रतिनिधि को तबज्जो न देने के बयान के कारण सूबे में अधिकारियों की मनमानी व भ्रष्टाचार काफी बढ़ गया है।

उन्होंने इसके साथ ही कहा कि योगी सरकार में काम कराने के लिए अधिकारियों ने रेट निर्धारित कर दिया है। थाने में दस हजार लेने के बाद ही दरखास्त लिया जाता है व मुकदमा दर्ज होता है।

कोरोना महामारी से निपटने को लेकर अजीबोगरीब तर्क

सुभासपा अध्यक्ष ने अजीबोगरीब तर्क देते हुए कहा है कि गरीब व्यक्ति दूषित पानी का सेवन करता है। इसलिए गरीब व्यक्ति कोरोना से लड़ने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि गरीब व्यक्ति के शरीर में प्रतिरोधक क्षमता अधिक होती है।  उन्होंने नागरिक उड्डयन विभाग द्वारा दी गई जानकारी का हवाला देते हुए कहा है कि देश में गत 15 जनवरी से 23 मार्च तक विदेश से 78 लाख लोग आये हैं। लेकिन केवल 26 लाख की ही मेडिकल जांच हुई। शेष लोग बगैर जांच के घूम रहे हैं व कोरोना को फैला रहे हैं उन्होंने आरोप लगाया कि देश एक तरफ़ कोरोना से जूझ रहा है। वहीं भाजपा सरकारों में कोरोना की आड़ में घोटाले हो रहे हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप लाए भारत में कोरोना- राजभर

राजभर ने कोरोना महामारी के विकराल रूप धारण करने के लिए भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए दावा किया कि भारत में कोरोना महामारी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की देन है। उन्होंने कहा कि देश में जब कोरोना दस्तक दे रहा था तब मोदी सरकार व भाजपा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के स्वागत तथा मध्यप्रदेश में खरीद फरोख्त के जरिये भाजपा सरकार बनाने में व्यस्त थी। उन्होंने कहा कि भारत में कोरोना महामारी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लेकर आए हैं। अहमदाबाद में आयोजित कार्यक्रम में ट्रंप के स्वागत कार्यक्रम में ट्रंप के साथ हजारों लोग आए, जिनकी कोई जांच नहीं की गई।

Related Articles

Back to top button