झांसी : जिलाधिकारी ने मऊरानीपुर तहसील दिवस में सुनी फरियादियों की समस्याएं….

मंगलवार को झांसी के मऊरानीपुर में आयोजित हुए तहसील समाधान दिवस में झांसी के जिलाधिकारी आंध्र वामसी पहुंचे और उन्होंने फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना

मंगलवार को झांसी के मऊरानीपुर में आयोजित हुए तहसील समाधान दिवस में झांसी के जिलाधिकारी आंध्र वामसी पहुंचे और उन्होंने फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना। साथ ही चेतावनी देने के बाद भी नगर पालिका अधिशासी अधिकारी द्वारा सुखनई नदी की जलकुंभी साफ न किए जाने पर उनका वेतन रोका गया।

ये भी पढ़ें- CM योगी के रियल्टी चेक में फेल हुए कई IAS अफसर और कमिश्नर, भेजा गया नोटिस

मंगलवार को मऊरानीपुर तहसील समाधान दिवस में आयोजित हुए समाधान दिवस में जिलाधिकारी आंध्र बामसी पहुंचे। जहां उन्होंने फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना तथा उनकी समस्याओं को तत्काल निस्तारण करने का आदेश भी दिए।

इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि तहसील समाधान दिवस में अधिकतर मामले में राजस्व से संबंधित , बिजली, पानी, वोटर सूची, अवैध कब्जा, सहित अन्य शिकायतें आई। जिनका संबंधित अधिकारी को शिकायत देकर तत्काल निस्तारण के आदेश भी दिए गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि मऊरानीपुर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी संतोष कुमार द्वारा कार्य में लापरवाही करने तथा सुख नई नदी की जलकुंभी को अभी तक साफ ना किए जाने को लेकर उनका वेतन तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया है। जब तक सुखनई नदी से जलकुंभी पूरी तरह से समाप्त नहीं हो जाती है।

रिपोर्ट-राजीव दीक्षित

Related Articles

Back to top button