SSC दिल्ली पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2020 का परिणाम हुआ घोषित, यहां डायरेक्ट लिंक से देखें लिस्ट

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा आयोजित दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के परिणामों की घोषणा कर दी गई है. परीक्षा दे चुके उम्मदीवार दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल (एग्जीक्यूटिव) भर्ती के लिए आयोजित कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. दिल्ली पुलिस की परीक्षा 27 नवंबर से 14 दिसंबर, 2020 तक आयोजित की गई थी.

पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2020 के लिए 28,77,35 अभ्यार्थियों ने आवेदन किया था।दिल्ली सहित यह परीक्षा उत्तर प्रदेश और बिहार के 17 जिलों में आयोजित हुई थी। परीक्षा के लिए 85 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा ऑनलाइन कम्प्यूटर बेस्ड 3 पारियों में पूरी हुई थी।लिखित परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।

पुरुष के लिए – 6 मिनट में 1600 मीटर दौड़, 14 फीट लंबी कूद, 3.9 फीट ऊंची कूदमहिला के लिए – 8 मिनट में 1600 मीटर दौड़, 10 फीट लंबी कूद, 3 फीट ऊंची कूद

Related Articles

Back to top button