अमेठी : शादी में खाना खाने के बाद करीब पचास लोग पड़े बीमार

उत्तर प्रदेश के अमेठी में बीती रात एक शादी में खाना खाने के बाद आज करीब पचास लोग बीमार पड़ गए।

उत्तर प्रदेश के अमेठी में बीती रात एक शादी में खाना खाने के बाद आज करीब पचास लोग बीमार पड़ गए। इसमें आधा दर्जन लोगों की हालत गंभीर होने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर उनका इलाज शुरू कर दियाया है और वहीं फूड विभाग के अधिकारियों ने खाने की सैंपलिंग भी की है।

आजमगढ़ : काफिले के साथ प्रचार पड़ा भारी, जाम में फंसे पुलिस अधीक्षक ने 9 गाड़ियों को किया सीज

मामला अमेठी कोतवाली क्षेत्र के इब्राहीमपुर गांव का है।जहाँ पर अमेठी सीएचसी के अधीक्षक डा. वीके उपाध्याय ने बताया कि, रात को इस गांव में बारात आई हुई थी और जहां पर खाना खाने के बाद लगभग 40 से 50 लोगों को डायरिया की शिकायत हुई। हमको सूचना मिली जिस पर हम टीम लेकर पहुंचे। चार-पांच लोगों गंभीर रुप से बीमार हैं जिनका ट्रीटमेंट किया जा रहा है। खाने की सैंपलिंग भी करा दी गई है। कुछ लोगों को हास्पिटल में एडमिट भी करवाना पड़ेगा। सीएचसी अधीक्षक ने बताया कि फूड पॉइज़निंग की संभावना है। उन्होंने ये भी बताया कि खाने की चीज में कुछ ना कुछ गड़बड़ था जिससे ऐसा हुआ है।

वहीं खाद्य सुरक्षा अधिकारी सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि, सूचना मिली थी कि ब्राहीमपुर गांव में फूड पॉइज़निंग हुई है। हमने यहां आकर सामान जो मिला है उसकी सैंपलिंग किया है। अब इसे लैब में भेज रहा हूं, जो रिपोर्ट आएगी उसके आधार पर कार्यवाही की जाएगी।वहीं अशोक कुमार व संगीता ने बताया कि हमारे यहाँ बेटी की शादी थी जिसमें हमने खाने के लिए सारा सामान लाकर दिया था लेकिन कैसे क्या हुआ कोई जानकारी नहीं हैं कुछ लोग खाने के बाद बिमार हो गए डाक्टर भी आये दवा हुई अब लोग ठीक है।

REPORT-HANSRAJ SINGH

Related Articles

Back to top button