केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ममता बनर्जी पर हमला बोला, कही ये बड़ी बात…
पश्चिम बंगाल की सीएम और तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के कथित हमले में घायल होने पर केंद्रिय गृहमंत्री अमित शाह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है
पश्चिम बंगाल की सीएम और तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के कथित हमले में घायल होने पर केंद्रिय गृहमंत्री अमित शाह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने आज (सोमवार) को बांकुड़ा में कहा कि ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को हाल में ही चोट लगी है, और उन्हें दर्द हो रहा है, लेकिन जब टीएमसी के शासनकाल में भाजपा कार्यकर्ताओं का हत्या की गई, बीजेपी कार्यकर्ताओं के परिवारों की तकलीफ का क्या?
अमित शाह ने आगे कहा कि हमें आशा थी कि कम्यूनिस्ट शासन के जाने के बाद पश्चिम बंगाल से राजनीतिक हिंसा समाप्त हो जाएगीं. लेकिन राजनीतिक हिंसा और बढ़ गई. भाजपा के 130 से ज्यादा कार्यकर्ताओं को मार दिया गया.
आपको बता दें कि ममता बनर्जी (Mamata Banerjee)10 मार्च को नंदीग्राम में नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद प्रचार के दौरान चोटिल हो गई थी. ममता के बायें पैर, सिर और छाती में चोट लगी थी. उन्हें करीब 48 घंटे तक अस्पताल में रहना पड़ा था.
तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने दावा किया था कि यह एक षड्यंत्र था. हालांकि, चुनाव आयोग ने इससे इनकार किया. चुनाव आयोग ने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री पर कोई हमला नहीं हुआ था.
बीते रविवार को चुनाव आयोग ने कहा कि ममता बनर्जी को चोट सुरक्षा प्रभारी की चुक कारण लगी है. चुनाव आयोग ने आदेश दिया कि निदेशक (सुरक्षा ) विवेक सहाय को उनके पद से हटा दिया जाए और फौरन निलंबित किया जाए.
पूरब मेदिनीपुर के पुलिस अधीक्षक प्रवीण प्रकाश को भी निलंबित किया गया है, जबकि जिलाधिकारी विभू गोयल का तबादला कर दिया गया है.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :