झाँसी : ट्रेन रोकने में किसान रहे नाकाम, पुलिस की सतर्कता से नहीं कर पाए प्रदर्शन

सोमवार को मऊरानीपुर रेलवे स्टेशन पर सुबह ही भारी पुलिस बल देखने को मिला और इंटरसिटी ट्रेन के आने से पहले ही वहाँ किसान इक्कठा होने लगें।

सोमवार को मऊरानीपुर रेलवे स्टेशन पर सुबह ही भारी पुलिस बल देखने को मिला और इंटरसिटी ट्रेन के आने से पहले ही वहाँ किसान इक्कठा होने लगें। लेकिन पुलिस और प्रशासन की सतर्कता के चलते किसान ट्रेन रोकने में नाकाम रहे और ज्ञापन तहसीलदार को सौंप कर वापस लौट गए।

आजमगढ़ : काफिले के साथ प्रचार पड़ा भारी, जाम में फंसे पुलिस अधीक्षक ने 9 गाड़ियों को किया सीज

ज्ञापन में बताया की न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानून के दायरे में लाकर समर्थन मूल्य से नीचे खरीद करने वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए प्रतिदिन मंडियों में हो रहे लूट खरोट रोका जाए भारत सरकार द्वारा आवश्यक वस्तु अधिनियम संशोधन कॉन्ट्रैक्ट पर अध्यादेश प्रस्तावक विद्युत संदेश संशोधन अधिनियम का राज्य सरकार द्वारा विरोध दर्ज कराया जाए इस कानून से किसानों को भारी नुकसान होगा मंडी के बाहर किसानों के खेत को छोड़कर अन्य जगह हो रही खरीद पर मंडी टैक्स लगाया खरीफ फसल में उर्द मूंग तिली आदि वर्ष 2020 में हुई वर्षा के कारण नष्ट फसलों का मुआवजा एवं बीमा राशि किसानों को दिलाई जाए अन्ना जानवरों की समस्या से किसानों को छुटकारा दिलाने के लिए गौशालाओं में अतिरिक्त तार फेंसिंग योजना लागू की जाए मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का बजट सीघ भेजा जाए आवेदकों के खातों में राशि प्राप्त हो सके जिससे किसानों की बच्चे अगली कक्षा में प्रवेश लेकर उच्च शिक्षा प्रदान कर बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का सपना मोदी जी का साकार हो सके अंतोदय राशन कार्ड योजना में पूर्व में बनाए गए आपात्रों के अंत्योदय कार्ड की जांच कराई जाए एवं अपने पात्रों के अंतोदय राशन कार्ड निरस्त करने का अभियान चलाकर निरस्त किए जाएं एवं विधवा विकलांग असहाय गरीबों को अंतोदय राशन कार्ड दिए जाएं।

रिपोर्ट-राजीव दीक्षित

Related Articles

Back to top button