कांशीराम जयंती के दिन बसपा सुप्रीमो मायावती ने किसान आंदोलन को लेकर कही ये बड़ी बात…

बहुजन समाज पार्टी (Bahujan samaj party) संस्थापक कांशीराम की जयंती (Kanshi Ram Birth Anniversary) पर बसपा(BSP)  सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने...

बहुजन समाज पार्टी (Bahujan samaj party) संस्थापक कांशीराम की जयंती (Kanshi Ram Birth Anniversary) पर बसपा(BSP)  सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने आज (सोमवार) प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा। 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर भी मायावाती ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि बीएसपी यूपी में 2022 का चुनाव अकेले ही लेड़ेगी।

गठबंधन करने पर दूसरी पार्टी को होता है फायदा- मायावती

प्रेस कॉन्फ्रेंस में मायावती (Mayawati) ने कहा कि गठबंधन करने पर दूसरी पार्टी को फायदा होता है, हमें नहीं… इसलिए यूपी में बहुजन समाज पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि देश के कई राज्यों में विधानसभा के चुनाव हो रहे हैं, हमारी पार्टी केरल, पश्चिम बंगाल, पुडुचेरी और तमिलनाडु में भी चुनाव अकेले अपने बलबूते पर लड़ रही है। हमारी पार्टी इन चार राज्यों में किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेगी।

ये भी पढ़ें – Farmers Protest: किसान नेता राकेश टिकैत की सरकार को बड़ी चेतावनी, कहा- सरकार कान खोल कर सुन लें…

ये भी पढ़ें – बंगाल की धरती पर एक बार फिर गरजेंगे प्रधानमंत्री मोदी, 18, 21 और 24 मार्च को करेंगे चुनावी रैलियां

कृषि कानून को लेकर मायावती ने की सरकार से ये मांग…

बसपा सुप्रीमो (Mayawati) ने आगे कहा कि ‘जब देश के किसान केंद्र सरकार के कृषि कानूनों से सहमत नहीं हैं तो केंद्र सरकार को कानूनों को वापस लेना चाहिए। जिन किसानों की इस आंदोलन में मृत्यु हुई है,उनके परिवारों को केंद्र और राज्य सरकारों को उचित आर्थिक सहायता और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देनी चाहिए।

ये भी पढ़ें – केंद्र सरकार यदि एमएसपी को कानूनी मान्यता दे तो किसान आंदोलन खत्म कर देंगे’- सत्यपाल मालिक

इसके साथ ही उन्होंने (Mayawati) दावा किया कि केवल बसपा ने अपना सब कुछ दिया है, ताकि दलितों, शोषितों, आदिवासियों, पिछड़े वर्गों, मुस्लिमों और अन्य धार्मिक अल्पसंख्यकों का सम्मान हो सके।

Related Articles

Back to top button