मऊ : विजय कुमार राय ने जनता से मांगा आशीर्वाद, कहा- मुझे सेवा करने का अवसर दे…
जनपद के थाना कोपागंज ब्लाक के शहरोज गांव में एक ऐसी शख्सियत जो ना तो मंत्री है, ना तो नेता है, नहीं विधायक है, लेकिन फिर भी उनमें एक जज्बा है, जो अपने गांव का विकास करना चाहते हैं। उनका नाम ये विजय कुमार राय है।
जनपद के थाना कोपागंज ब्लाक के शहरोज गांव में एक ऐसी शख्सियत जो ना तो मंत्री है, ना तो नेता है, नहीं विधायक है, लेकिन फिर भी उनमें एक जज्बा है, जो अपने गांव का विकास करना चाहते हैं। उनका नाम ये विजय कुमार राय है।
आपको बता दें शहरोज गांव के एक ऐसे व्यक्तित्व के इंसान है। जो अपने गांव का ही नहीं गांव से बाहर निकलकर उन गरीबों व असहायों को हर तरह से, सहारा देकर उठा ने का काम करते हैं। आए दिन त्रिस्तरीय चुनाव को लेकर ग्रामीण कहते हैं कि इनको चुनाव लड़ना चाहिए।
वहीं पर श्री विजय राय ने एक तरफ से पूरे क्षेत्र का इस तरह जायजा लिया करते है। जैसे कोई सरकारी कर्मचारी भी इतना ख्याल अपने ग्राम सभा का नहीं रखता। आपको बता दें ग्रामसभा शहरोज उत्तर टोला, बलुअरा ,राजभर बस्ती, हरिजन बस्ती, में पानी का निकास नहीं है। इधर उधर पानी बह रहा है। जिसमें कीटाणु पैदा हो गए हैं। पानी से दुर्गंध आ रहा है, वहीं पर उस गांव में पानी पीने के लिए कोई शुद्ध पेयजल की व्यवस्था नहीं है। बुजुर्ग लोगों की पेंशन की व्यवस्था नहीं है। एक तरह से माने तो 60% ऐसे लोग हैं। जिन्हें किसी भी प्रकार से चाहे वृद्धा हो या विधवा हो कोई पेंशन नहीं मिलता।
अगर बात करें आवास की तो इस ग्राम सभा में। तो उसके पास आवास की मंजूरी हुई है, जिसका पहले से ही मकान बना हुआ है। जो लोग आवास के पात्र नहीं हैं उन्हें आवास मिला है। और जो लोग आवास के पात्र हैं उन्हें आवास नहीं मिला है।
पूरी जानकारी दे दे आपको तो राजभर बस्ती में बाला राजभर, राजवंती राजभर, महेश चंद राजभर ,रामसुमेर राजभर जो आरपीएफ से रिटायर हैं। उन्हें आवास मिला हुआ है। इनके पास अपना निजी मकान भी हैं वही हरिजन बस्ती की बात करें तो संतोष हरिहर, लालती ,इनके मकान हैं। और उसके बाद भी आवास मिला है।
रिपोर्ट-उमाकांत त्रिपाठी
उसी क्रम में अगर देखा जाए तो यादव बस्ती में टील्ठू यादव ,झारखंड यादव, साहनी बस्ती में बुद्धू साहनी, लालचंद, हरचन, शिव जोड़, जुन्नु साहनी, छोटेलाल, राजेश, फागु, राजू, गांगुली,भूटेली, लालचंद, हुकुम, यह लोग पात्र हैं। लेकिन इनको आवास अभी तक नहीं मिला। जिनके पास झोपड़िया हैं। उनको आज तक आवास नहीं दिया गया और जिनके पास मकान हैं उनको आवास मिल चुका है उसी गांव की बात करें तो ।हरिजन बस्ती में रामप्रवेश, बुद्धू राम, रामनाथ, रामनरेश, आदि गुड्डी ,लालता आदि दर्जनों लोगों का आज तक शौचालय नहीं बना है । चुकी यह लोग पात्र हैं लेकिन अब तक इनको शौचालय भी नहीं मिला। वही श्री विजय राज ने बताया कि। हमारे यहां पोखरा है । उसका आज तक कोई भी सुंदर सुंदरीकरण नहीं हुआ और हमारे गांव के लिए । स्ट्रीट लाइटों का मांग करते हैं लेकिन नहीं होता है। वहीं कुछ ग्रामीणों का कहना है । कि अगर यह इस बार प्रधान पद के उम्मीदवार बन जाते हैं। तो हम लोग वोट भी इन्हीं को देना चाहेंगे । वहीं पर श्री विजय राय ने बताया कि अगर मैं प्रधानी लडुगां या नहीं तभी भी म गांव वालों के लिए उतना ही सहयोग करूंगा जितनी पहले करता था।
रिपोर्ट-उमाकांत त्रिपाठी
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :