BJP सांसद साक्षी महाराज का बड़ा बयान, कहा- जल्द खत्म होने वाला है देश का सारा विपक्ष
नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान (Farmers) दिल्ली की सीमाओं पर लगातार 108 दिनों से आंदोलन कर रहे हैं. वहीं किसान आंदोलन को लेकर सरकार के कई नेता विवादित बयान देते रहते हैं.
इसके अलावा साक्षी सहराज ने कहा कि पूरे देश में किसान (Farmers) हैं, देश का किसान खेतों में काम कर कहा है. लेकिन दिल्ली की सीमाओं पर केवल तमाशा हो रहा है. साक्षी महराज ने कहा कि ब हमारे कृषि मंत्री ने किसान नेताओं से यह पूछा कि इस कानून में काला क्या है तो वे लोग ये भी नहीं बता पाए कि इसमें काला क्या है।
साक्षी महाराज (Sakshi Maharaj ) आगे बोले कि अब विपक्षी पार्टियों के पास कोई मुद्दा नहीं रह गया हैं. विपक्षी केवल “खिसयानी बिल्ली खम्मा नोचे” कर रही है, विपक्ष के पास रोने के सिवाय कुछ और नहीं रह गया है, देश का सारा विपक्ष जल्द खत्म होने वाला है. अब थोड़े दिनों में देश की जनता कांग्रेस को विपक्ष में बैठने लायक भी नहीं छोड़ेगी.
हालांकि जब साक्षी महाराज (Sakshi Maharaj) से पेट्रोल डीजल बढ़ती कीमत पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमने पाकिस्तान के अदंर जाकर हमला किया , चीन को खदेंड दिया, मोदी जी ने कश्मीर से धारा 370 हटा दी. इस ओर आपका ध्यान क्यों नहीं जाता है. इस देश में बहुत कुछ पहली बार हुआ है। इससे सिद्ध होता है कि मोदी जी और भारतीय जनता पार्टी वोट की बजाय राष्ट्र की राजनीति करते हैं.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :