समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर मुकदमा दर्ज होने के बाद शुरू हुआ कार्यकताओं का प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा है कि, योगी राज में लोगों के ऊपर फर्जी मुकदमे लादे जा रहे है।

उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा है कि, योगी राज में लोगों के ऊपर फर्जी मुकदमे लादे जा रहे है। इस पर समाजवादी कार्यकर्ताओं में भारी रोष देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में बिठूर विधानसभा क्षेत्र के सपा नेता राहुल सिंह स्वर्णिम द्वारा योगी सरकार के इस घ्रणित कृत्य को जनता के बीच मे बताने को लेकर शहर भर में जगह- जगह होर्डिंग लगाई गई।

ये भी पढ़ें – अलीगढ़: स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी के घर मे चोरों का धावा, ताला तोड़ लाखों का सामान लेकर हुए फरार

जिसमें ये दर्शया गया है कि योगी सरकार सत्ता के नशे में चूर है। साथ ही समाजवादियों पर चाहे योगी सरकार जितने भी मुकदमे क्यों न कर ले लेकिन समाजवादी कार्यकर्ता डरने वाले नहीं है। सपा के मुखिया अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि जरूरत पड़ी तो पूरे प्रदेश में होर्डिंग लगवा कर योगी सरकार की घटिया मानसिकता को उजागर करने का कार्य करेंगे। वहीं आज पूरे प्रदेश में होर्डिंग्स को लेकर जगह जगह चर्चा हो रहे हैं।

आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के सुरक्षा कर्मियों और मीडियो कर्मियों के बीच मारपीट हो गई थी। इसके बाद मुरादाबाद के पाकबड़ा थाने में सपा प्रमुख अखिलेश यादव समेत 20 कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। जिसके बाद से ही सपाइयों में आक्रोश दिखाई दे रहा हैं। शहर के अलग अलग हिस्सों में लोग इसका विरोध कर रहे है। इस मामले के बाद से ही बयानबाजी तेज हो गई है।

 

Related Articles

Back to top button