बिजनौर: पुलिस ने शराब माफियाओं पर कसा शिकंजा, 3 गिरफ्तार

बिजनौर एसपी के निर्देश पर पुलिस द्वारा तीन शराब माफियाओं को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर शराब माफियाओं के खिलाफ बिजनौर एसपी के निर्देश पर पुलिस ने तीन शराब माफियाओं को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है।

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये तीन शराब माफियाओं के पास से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गयी है। पुलिस ने जिन 3 शराब माफियाओं को गिरफ्तार किया है उन्हें आज न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया है।

आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत बिजनौर एसपी द्वारा अवैध शराब और शराब माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बिजनौर की चांदपुर थाना पुलिस और स्वाट टीम ने मुखबिर की सूचना पर धनोरा फाटक के पास से दो संदिग्ध गाड़ियों को रोका जिसके बाद गाड़ियों की तलाशी ली गई।

ये भी पढ़ें – अलीगढ़: स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी के घर मे चोरों का धावा, ताला तोड़ लाखों का सामान लेकर हुए फरार

संदिग्ध गाड़ियों में 1125 पव्वे अवैध शराब, 60 लीटर अवैध शराब से भरी हुई प्लास्टिक की कैने, 60 खाली पव्वे और 7 किलोग्राम यूरिया बरामद की गई। पुलिस ने आरोपी शराब माफियाओं कुलदीप, अजय और हेमेंद्र उर्फ गोपी टार्जन को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह सभी लोग मिलकर आगामी पंचायत चुनाव के दृष्टिगत ग्राम प्रधान पद के उम्मीदवारों को यह शराब उपलब्ध कराकर रुपया कमाते। गिरफ्तार हुए आरोपी यह काम काफी समय से करते आ रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर आज कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया है।

रिपोर्ट:-फैसल खान बिजनौर

Related Articles

Back to top button