इन आसान तरीकों से घर पर बनाएं सनस्क्रीन व अपनी स्किन को रखें धूप की किरणों से दूर
गर्मियां आ चुकी हैं ऐसे में घर से बाहर निकलते समय सनस्क्रीन लगना बहुत ज़रूरी है, वरना त्वचा टैन यानी सांवली पड़ जाती है और धूप से त्वचा का निखार भी चला जाता है, लेकिन इस पीरियड में यदि आपके पास सनस्क्रीन लोशन नहीं है, तो परेशान होने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि आप घर पर ही नैचुकर सनस्क्रीन लोशन तैयार कर सकते हैं, जिससे त्वचा को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचता है और धूप से भी बचाव होता है। तो कैसे बना सकती हैं आप घर पर ही हर्बल सनस्क्रीन लोशन आइए जानते हैं।
. अवाकाडो तेल (1/4)
. नारियल तेल (1/4)
. शिया बटर (1/4)
. बीवैक्स (1/4)
. 2 छोटे चम्मच जिंक ऑक्साइड
. कैरट सीड ऑइल (कुछ बूंदे)
बनाने का तरीका
. सबसे पहले आप नारियल तेल, बी वैक्स और शिया बटर को धीमी आंच पर पिघलाएं
. अब जो बाकी बची चीजें हैं उन्हें मिक्स करें
. अब आप इसकी पेस्ट तैयार करें
. इसे अच्छे से मिक्स करने के बाद आप एक डिब्बी लें और उसमें सनस्क्रीन डालें
. अब आप रोजाना इसे लगाएं और फिर देखिए चेहरे पर दिनों दिन कैसे निखार बढ़ेगा
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :