आज नाश्ते में ट्राई करें कुछ नया एक बार जरुर बनाएं Bread Pizza, देखें इसकी विधि

Bread Pizza बनाने के लिए क्या-क्या चाहिए?

  1. 4 पीस ब्रेड(Bread)
  2. 1/2 कप कटी हुई शिमला मिर्च (Capsicum)
  3. 1/2 कप मक्के के दाने(Sweet corn)
  4. तेल(Oil)
  5. 100 ग्राम चीज़ (Cheese)
  6. चीज़ स्लाइस (Cheese slice)
  7. काली मिर्च पाउडर (Black pepper)
  8. ओरेगानो (Oregano)
  9. स्वाद अनुसार नमक(Salt)

ब्रेड पिज्जा कैसे बनाएं?

  1. सबसे पहले एक पैन लीजिए उसमें पानी गर्म होने रख दीजिए.
  2. इसके बाद इसमें कटी हुई शिमला मिर्च कटा हुआ प्याज डाल लीजिए.
  3. थोड़ा सा नमक डाल कर इन सब्जियों को सेमी बॉयल कर लीजिए.
  4. इसके बाद सब्जियों को निकाल लीजिए बचे हुए पानी में कार्न बॉयल कर लीजिए.
  5. अब एक पैन लीजिए इसमें घी या बटर डाल लीजिए.
  6. सेमी बायल की हुई लगा लें.
  7. अब सब्जियों से तैयार किए गए मिश्रण को ब्रेड पर फैलाएं.
  8. इस पर चीज ग्रेट कर दें.
  9. आप चाहें तो ऊपर से हल्की काली मिर्च छिड़क सकते हैं.
  10. इसके बाद इसे चीजी बनाने के लिए इस पर चीज स्लाइस को टुकड़ों में रख सकते हैं.
  11. 3-4 पीस इसी तरह तैयार कर लीजिए.
  12. उसके बाद एक तवा लीजिए.
  13. उस पर घी या बटर लगाइए.
  14. मिश्रण लगी ब्रेड तैयार है, वो भी बिना अवन का इस्तेमाल किए.
  15. आप इसमें ब्रेड के अलावा रात की बची ब्रेड भी उपयोग कर सकते हैं.

Related Articles

Back to top button