प्रतापगढ़ : युवक की हत्या के बाद बवाल, दबंगो ने युवक के हाथ-पैर बाँध कर ज़िंदा जलाया

youth-tied-and-burnt-alive प्रतापगढ़ : फतनपुर थाना के भुजौनी गांव युवक की हत्या के बाद बवाल, दबंगो ने युवक का हाथ-पैर बाँध कर ज़िंदा जलाया

youth-tied-and-burnt-alive हत्या के बाद पुलिस पर पथराव: 

पुलिस की दो जीप समेत तीन गाड़ियों में आक्रोशित लोगों ने आग लगाई आग. आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों पर पथराव भी किया। इस पथराव में कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गए हुए हैं. कुछ दिन पूर्व ही मृतक युवक छेड़खानी के मामले में पैरोल पर जेल से छूटा था. बवाल के बाद मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा.

  • प्रतापगढ़ स्थित फतनपुर के भुजौनी गांव का है ये पूरा मामला।
  • युवक अम्बिका पटेल सोमवार को दोपहर में घर से बाहर निकला था.
  • जिसके बाद देर शाम युवक अम्बिका पटेल का आम के बाग़ में अधजला शव मिला.
  • युवक का शव मिलने के बाद ग्रामीण आग बबूला हो गए और डायल 112 को सूचना दी.
  • सीओ रानीगंज मौके पर पहुंचे.
  • मौके पर पहुंची आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस पर ही पथराव कर दिया.
  • इसमें काफी पुलिसकर्मी घायल हो गए और मौके से गाड़ी छोड़ कर भाग लिए.

प्रेस प्रसंग का मामला होने के आशंका :-

  • पुलिस की 2 जीप समेत तीन वाहनों में आक्रोशित ग्रामीणों ने आग लगा दी.
  • ग्रामीणों ने पुलिस को गांव में आने से रोक दिया और जमकर तांडव किया.
  • गांव से ऐसी चर्चा सामने आयी है कि पड़ोस की एक लड़की से मृतक युवक अम्बिका पटेल का प्रेम संबंध था.
  • यूपी पुलिस में कांस्टेबल के पद पर लड़की की कुछ दिनों बाद भर्ती हो गई.
  • उसके उपरांत लड़की की पोस्टिंग दूसरे शहर में हो गई.
  • दूसरे शहर ने लड़की की पोस्टिंग हो जाने के बाद मृतक युवक से लड़की की दूरी बन गई.
  • मृतक युवक और लड़की दोनों शादी करना चाहते थे.
  • परन्तु उनके माता-पिता को यह बात नगवार गुजरी।
  • जब यह बात मृतक युवक अम्बिका को पता चली तो उसने कुछ दिनों पहले लड़की के साथ अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी.
  • इस घटना के बाद मृतक युवक अम्बिका के खिलाफ लड़की के परिजनों ने छेड़खानी का मुकदमा फतनपुर कोतवाली में दर्ज करा दिया.

ये भी पढ़ें- लखनऊ : कल से शुरू होगी 69 हजार शिक्षक भर्ती की काउंसिलिंग

  • मृतक युवक अम्बिका को पुलिस ने आनन-फानन में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
  • कोरोना महामारी के कारण मृतक अम्बिका 1 मई को वह परोल पर छूट कर घर लौट आया था.
  • जिसके बाद सोमवार को ये दर्दनाक घटना घटित हो गई.

पुलिस ने दबंगों को हिरासत में लिया

  • पुलिस ने फिलहाल दोनों पक्ष से दर्जनों दबंगों को गिरफ्तार कर लिया है.
  • प्रयागराज जोन के आईजी और एडीजी भी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया.
  • पीएससी की 2 कंपनी को गांव में हत्या के बाद तनाव को देखते हुए तैनात कर दिया गया है.

एसपी अभिषेक सिंह का बयान :-

  • एसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि मृतक युवक अम्बिका को पेड़ में बाधकर ज़िंदा जलाया गया है.
  • आक्रोशित ग्रामीणों ने हत्या के बाद पुलिस की तीन गाड़ियों में आगजनी और पुलिस पर पथराव भी किया है.
  • मृतक अम्बिका ने सोशल मीडिया पर लड़की की फोटो वायरल की थी.
  • युवक पर छेड़खानी का मुक़दमा परिजनों ने दर्ज कराया था.
  • मृतक अम्बिका के परिजनों ने लड़की के परिजनों पर हत्या करने का आरोप लगाया है.
  • पुलिस द्वारा सभी के खिलाफ मुक़दमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

Related Articles

Back to top button