विजय हजारे एकदिवसीय ट्रॉफी में UP की टीम ने दिखाया कमाल, 16 वर्षों बाद फाइनल में किया प्रवेश
सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी में करारी हार झेलने वाली उप्र की टीम विजय हजारे एकदिवसीय ट्रॉफी में विजय रथ पर सवार है। लगभग 16 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद उप्र की टीम ने विजय हजारे के ट्राॅफी के फाइनल में प्रवेश किया।
गुजरात ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन उसका शीर्ष क्रम चरमरा गया और उत्तर प्रदेश की सटीक गेंदबाजी के सामने पूरी टीम 48.1 ओवर में 184 रन पर ढेर हो गई. तेज गेंदबाजों यश दयाल और आकिब खान ने क्रमश: तीन और दो विकेट चटकाए. अक्षदीप ने छह ओवर में 29 रन देकर एक विकेट हासिल कियाॉ.
इसके जवाब में उत्तर प्रदेश की टीम ने शुरुआती झटकों से उबरते हुए अक्षदीप की 104 गेंद में 71 रन की पारी की बदौलत 42.4 ओवर में पांच विकेट पर 188 रन बनाकर जीत दर्ज की. अक्षदीप ने अपनी पारी में आठ चौके मारे. दिल्ली के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में 112 रन की पारी खेलने वाले यादव उस समय क्रीज पर उतरे जब उत्तर प्रदेश की टीम ने कप्तान करण शर्मा (38) और अक्षदीप के विकेट जल्दी-जल्दी गंवा दिए.
सेमीफाइनल में उप्र की ओर से अक्षदीप नाथ ने उम्दा प्रदर्शन कर टीम को फाइनल में पहुंचाया। ग्रीनपार्क और साउथ मैदान के प्रशिक्षु युवा क्रिकेटरों ने बताया खिलाड़ियों की फॉर्म को देखते हुए टीम का खिताब जीतना लगभग तय माना जा रहा है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :