पहले T20 में फ्लॉप रहे टीम इंडिया के धुरंधर, इंग्लैंड की चाल पढ़नें में रहे नाकाम

इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड ने टीम इंडिया को 8 विकेट से मात दे दी।

टीम इंडिया की बल्लेबाजी मैच में पूरी तरह से फ्लॉप रही। अर्धशतक जड़ने वाले श्रेयस अय्यर के अलावा कोई भी बल्लेबाज इंग्लैंड के गेंदबाजों का सामना नहीं कर सका और 20 ओवर में सात विकेट पर 124 रन ही बना सकी। जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी के कप्तान इयोन मॉर्गन के फैसले को सही साबित कर दिखाया। पिच से मिल रही अतिरिक्त उछाल का दोनों ने भरपूर फायदा उठाया। ऐसी पिच पर जब संयम से खेलने की जरूरत थी। भारत के अधिकांश बल्लेबाज गैर जिम्मेदाराना शॉट खेलकर आउट हुए।

PC-BCCI TWITTER

इंग्लैंड ने गेंदबाजी की शुरुआत लेग स्पिनर आदिल राशिद से कराके टीम इंडिया को चौंका दिया। राशिद ने न सिर्फ किफायती गेंदबाजी की, बल्कि मेजबान कप्तान विराट कोहली (0) का कीमती विकेट भी लिया । वहीं, सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (1) को आर्चर ने पवेलियन भेजा ।

ये भी पढ़े -इस पॉपुलर चीनी स्मार्टफोन कंपनी को बैन करने की तैयारी में भारत सरकार

अय्यर को छोड़ सरे बल्लेबाज़ रहे नाकाम –
टॉस हारकर पहले खेलने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने 20 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे। केएल राहुल ने एक और शिखर धवन ने 4 रन बनाए। कप्तान विराट कोहली खाता नहीं खोल सके। इग्लैंड के विरुद्ध भारतीय मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने बेहद सधी हुई पारी खेली और उनकी पारी के दम पर ही टीम इंडिया का स्कोर 20 ओवर में 7 विकेट पर 124 रन तक पहुंचा। श्रेयस अय्यर ने भारत की तरफ से इस मुकाबले में सबसे बड़ी पारी खेली और 67 रन बनाए। ये टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में श्रेयस अय्यर की अब तक की सबसे बड़ी पारी रही तो वहीं इंग्लैंड के खिलाफ टी20 क्रिकेट में ये उनका पहला अर्धशतक भी रहा।

विराट कोहली ने अपने एक इंटरव्यू में कहा कि अगर पिच आपको अनुमति देती है, तो आप पहली ही गेंद से आक्रामक होकर खेल सकते हैं। हमने भरपूर वक्त नहीं लिया और श्रेयस ने इसका सही इस्तेमाल किया। हमने 150-160 तक पहुंचने से पहले ही काफी विकेट खो दिए। अगर हमारे पास 10 ओवर खत्म होने के बाद 8 विकेट बाकी होते तो हम स्कोरबोर्ड पर और ज्यादा रन जोड़ सकते थे और तब मैच बन सकता था।

इंग्लैंड की के बल्लेबाजों ने आसानी से हासिल किया लक्ष्य –
इंग्लैंड की ओर से ओपनर जेसन रॉय (Jason Roy) ने सबसे अधिक 49 रन बनाए। यह वही जेसन रॉय हैं, जिन पर आईपीएल की किसी भी टीम ने दांव नहीं लगाया है। रॉय ने 32 गेंद की अपनी पारी में 4 चौके और 3 छक्के जमाए। इंग्लैंड के दूसरे ओपनर जॉस बटलर ने भी 28 रन की खूबसूरत पारी खेली। जॉनी बेयरस्टो 26 और डेविड मलान 24 रन बनाकर अपनी टीम को जीत की देहलीज तक पहुंचाया । भारत की ओर से सिर्फ युजवेंद्र चहल और वॉशिंगटन सुंदर ही विकेट ले सके इस सीरीज का दूसरा T20 रविवार को नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम अहमदाबाद में खेला जाएगा ।

Related Articles

Back to top button