इस पॉपुलर चीनी स्मार्टफोन कंपनी को बैन करने की तैयारी में भारत सरकार
पिछले कुछ समय से भारत सरकार अलग-अलग चीनी ऐप्स बैन कर रही है। PUBG Mobile,TikTok और CLUB FACTORY से लेकर हजारों चीनी ऐप्स बैन कर दिए गए हैं।
भारतीय टेलीकॉम डिपार्टमेंट के अनुसार 15 जून के बाद मोबाइल कैरियर कुछ टाइप के इक्विपमेंट सिर्फ सरकार के अप्रूव्ड ट्रस्टेड सोर्स से ही खरीद सकते हैं। सरकार इसके लिए एक ब्लैकलिस्ट तैयार कर रही है। इस ब्लैकलिस्ट में शामिल कंपनियों से इक्विपमेंट नहीं खरीदा जा सकता है। इसमें Huawei के शामिल होने की भी काफी संभावनाएं जताई जा रही है।
एक अधिकारी ने कहा है कि हम लोग इकॉनोमी के ऊपर राष्ट्रीय सुरक्षा को नहीं रख सकते हैं। टेलीकॉम ऑपरेटर को इस बारे में अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है। एक और अधिकारी ने नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा कि चीनी टेक कंपनी ZTE को भी इस ब्लैकलिस्ट में शामिल किया जा सकता है।
Huawei पर बैन लगने से कीमतों में उछाल देखने को मिल सकता है। चीनी कंपनियां काफी कम कीमत पर इक्विपमेंट और नेटवर्क मेंटनेंस उपलब्ध करवाती है, जबिक यूरोपिय कंपनियां जैसे Ericsson और Nokia के इक्विपमेंट की कीमत ज्यादा होती है। भारत-चीन सीमा पर हुए विवाद के बाद से भारत सरकार चीनी कंपनियां पर काफी सख्त रवैया अपना रही है, पिछले साल सरकार ने कई चीनी ऐप्स पर बैन लगा दिए थे।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :