टाटा मोटर्स ने अपनी इस पॉप्युलर हैचबैक कार का नया वेरिएंट किया लांच, देखें इसका मूल्य

टाटा मोटर्स की कार टाटा टियागो अब एक नए कलर ऑप्शन एरिज़ोना ब्लू के साथ ग्राहकों को मिलेगी। कम्पनी ने इसके साथ ही टेक्टोनिक ब्लू शेड कार कलर देना बंद कर दिया है। नया एरिज़ोना ब्लू हाल ही लॉन्च की गई नई जनरेशन की टाटा सफारी के रोयाल ब्लू कलर …

Tata Tiago XT वेरिएंट का इंजन- नई टियागो में आपको 1.2लीटर का Revotron पेट्रोल इंजन मिलेगा. जो 85bhp की पावर और 113Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. वहीं इस कार में आपको 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स भी मिलेगा

Tata Tiago के फीचर्स- टाटा मोर्ट्स ने इस कार में हरमन का 5 इंच का टच स्क्रीन इफोटेनमेंट सिस्टम दिया है. इसके साथ ही कार में आपको 3D Navimaps की सुविधा मिलेगी. वहीं डिस्प्ले में आपको पार्किंग सेंसर और वॉयस कमांड रिकॉग्निशन जैसे बेहतरीन फीचर्स मिलेंगे. डुअल एयरबैग्स और रियर पार्किंग सेंसर डिस्प्ले शामिल हैं.

टाटा मोटर्स ने टाटा टियागो के एक्सटीए एएमटी वेरिएंट को भारत में 5.99 लाख रुपये, एक्स-शोरूम की कीमत पर उतारा है। टाटा टियागो एक्सटीए एएमटी ऑप्शन इस कार का चौथा एएमटी ऑप्शन है। टाटा टियागो सिर्फ एक इंजन विकल्प 1.2 लीटर पेट्रोल के साथ उपलब्ध है। यह इंजन 86 बीएचपी को पॉवर व 113 न्यूटन मीटर टार्क प्रदान करती है। इसमें 5 स्पीड मैन्युअल के साथ 5 स्पीड एएमटी का विकल्प है।

Related Articles

Back to top button