कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को लेकर महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला- नागपुर में इतने दिनों तक रहेगा लॉकडाउन…

देश के कुछ राज्यों में एक बार फिर कोरोना (Corona) वाइरस के मामले बढ़ रहे हैं. देश के छह राज्यों में सबसे ज्यादा मामले बढ़ रहे हैं .

देश के कुछ राज्यों में एक बार फिर कोरोना (Corona) वाइरस के मामले बढ़ रहे हैं. देश के छह राज्यों में सबसे ज्यादा मामले बढ़ रहे हैं .वहीं  महाराष्ट्र  में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले आ रहे हैं . कोरोना (Corona) के बढ़ते मामलों को लेकर महाराष्ट्र की उद्धव सरकार ने बड़ा फैसला किया है. महाराष्ट्र सरकार ने नागपुर में 15 मार्च से 31 मार्च तक पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की है. महाराष्ट्र में शुरूआत से ही कोरोना के मामले अधिक रहे हैं. बता दें कि बड़ी बात यह है कि इस साल एक दिन में कोरोना के सबसे ज्यादा 13 हजार 659 नए मामले सामने आए हैं.

ये भी पढ़ें- Farmers Protest: संयुक्त किसान मोर्चा का बड़ा ऐलान- पेट्रोल-डीजल की कीमतों के खिलाफ 15 मार्च को प्रदर्शन, 26 मार्च को करेंगे…

महाराष्ट्र में अब कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 22 लाख 52 हजार 57 हो गई. स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने आगे कहा कि बीते दिन कुल 54 मरीजों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या अब 52 हजार 610 हो गई है. महाराष्ट्र में पिछले साल 8 अक्टूबर को कोरोना वायरस (Corona virus) संक्रमण के 13 हजार 395 मामले सामने आए थे . उसके बाद राज्य में कोरोना (Corona) संक्रमण के दैनिक मामलों में गिरावट आई थी. बीते दिन 9,913 लोगों के ठीक होने के बाद संक्रमण से उबरने वाले लोगों की संख्या 20,99,207 हो गई है. महाराष्ट्र में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 99 हजार 8 है.

ये भी पढ़ें- अलीगढ़ : शिवालयों में उमड़ा सैलाब, श्रद्धालुओं ने मनाया महाशिवरात्रि का पर्व

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़े के अनुसार, बीते में बीते दिन 18 हजार 100 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं, अब देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर बारह करोड़ 85 हजार 561 हो गए हैं. इनमें से एक लाख 58 हजार 189 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं एक करोड़ 9 लाख 38 हजार 146 लोग कोरोना को हराकर ठीक भी हो चुके हैं. देश में अब एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1 लाख 89 हजार 226 हो गई है यानी कि अभी इतने लोग कोरोना संक्रमित हैं.

Related Articles

Back to top button