IPL 2021: इस बार विराट कोहली की सेना में देखने को मिलेगा एक नया खिलाड़ी, जिनके नाम दर्ज़ हैं कई बड़े रिकॉर्ड
विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें एडिशन में अपने अभियान की शुरुआत मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ 9 अप्रैल को करेगी। रोहित शर्मा की अगुआई में मुंबई ने पिछली बार रेकॉर्ड 5वीं बार खिताब अपने नाम किया था।
न्यूजीलैंड के खिलाड़ी फिन एलेन (Finn Allen) ने अभी एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है. उन्होंने अब तक 20 लिस्ट ए और 13 घरेलू टी20 मैच खेले हैं. इस छोटे से करियर में ही उन्होंने दुनियाभर का ध्यान खींचा है.
फिल एलेन अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. बैंगलोर की टीम ने उन्हें 20 लाख रुपए के बेस प्राइस पर अपनी टीम में शामिल किया है. ऑकलैंड के लिए खेलने वाले फिन ने 13 टी20 मैचों में 48 से ज्यादा की औसत से 537 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट भी 180 से ज्यादा का है.
सभी टीमें लीग चरण में छह में से चार स्थान पर खेलेंगी। आईपीएल में 11 डबल हेडर्स मुकाबले होंगे, जहां छह टीमें दोपहर में तीन मैच तथा दो टीमें दोपहर में दो मैच खेलेंगी। दोपहर के मुकाबले साढ़े तीन बजे और शाम के मैच साढ़े सात बजे शुरु होंगे।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :