ICC T20 Rankings में भारतीय टीम ने लहराया परचम, ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ आगे निकला भारत

इंग्लैंड के खिलाफ 12 मार्च से शुरू होने वाली 5 मैचों की श्रृंखला से पहले भारत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की पुरुष टी20 टीम रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। जबकि पहले स्थान पर काबिज इंग्लैंड अभी भारत से 7 अंकों के साथ आगे है।

इससे पहले तीसरे स्थान पर था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की हाल में न्यूजीलैंड के हाथों 2-3 की हार से भारतीय टीम आगे बढऩे में सफल रही। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हालांकि केवल एक अंक का अंतर है।

ICC के मौजूदा टी 20 आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो, 275 रेटिंग के साथ इंग्लैंड पहले नंबर पर काबिज है। वहीं, दूसरे नंबर पर भारत 268 रेटिंग और ऑस्ट्रेलिया 267 रेटिंग के साथ तीसरे नंबर पर है। इंग्लैंड के प्वॉइंट्स 6877 और भारत के प्वॉइंट्स 10,186 है। दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का आगाज शुक्रवार को होना है।

इस सीरीज के बाद टीमों की रैंकिंग में कुछ और बदलाव देखने को मिल सकते हैं। वहीं, आईसीसी रैकिंग में चौथे नंबर पर 260 रेटिंग के साथ पाकिस्तान और पांचवें नंबर पर 253 रेटिंग के साथ न्यूजीलैंड की टीम है। इसके बाद लिस्ट में साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान और श्रीलंका टॉप 10 में हैं।

 

Related Articles

Back to top button