गाजीपुर : पुलिस ने शांतिभंग करने के आरोप में 10 लोगों के साथ एक महिला पत्रकार को भी किया गिरफ्तार

प्रदेश में भारत सरकार के द्वारा लाये गए कानून सीएए का जमकर विरोध हो रहा है। हालिया मामला उत्तरप्रदेश के गाजीपुर के बिरनो का है, जहां पे पुलिस ने मंगलवार को 9 लोगों को जनपद की सीमा में घुसने से पहले गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सभी 9 लोगो पर शांतिभंग का चालान किया है। असल में ये लोग सीएए का विरोध करते हुए नागरिक सत्याग्रह पदयात्रा कर रहे थे। जो की चौरीचौरा से शुरू होकर गाजीपुर के रास्ते दिल्ली के रासते राजघाट तक जाते पर पुलिस ने इन लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया।

ये मामला इसलिये और ज़्यादा चर्चा में है क्योकि पुलिस ने जिन 10 लोगों को गिरफ्तार किया है उनमे से एक महिला पत्रकार भी है। जिनका नाम प्रदीपिका सारस्वत है। महिला पत्रकार की गिरफ्तारी की वजह से गाजीपुर पुलिस की काफ़ी आलोचना हो रही है। जिन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है उनमें प्रियेश पांडेय, अतुल यादव, मुरारी कुमार, मनीष शर्मा, शेषनारायण ओझा, नीरज राय, अनंत प्रकाश शुक्ला, राज अभिषेक का नाम शामिल है।

गिरफ्तार हुए पदयात्रियों में से एक ने बताया कि इस पदयात्रा का उद्देश्य सरकार का ये कानून वापस लेना और देश में शांति और अमन बनाये रखना था। जिसके बाद एसडीएम सदर ने बताया कि इन लोगों ने पदयात्रा के लिए अनुमति नहीं ली थी। उनका कहना था कि 151 और 107/16 के तहत मामले की जाँच कर के कारवाई की जाएंगी।

Related Articles

Back to top button