दिल्ली में पाक उच्चायोग के ये दो अधिकारी पकड़े गए जासूसी करते, देश छोड़ने का दिया गया आदेश
नई दिल्ली : पाकिस्तान उच्चायोग के दो अफसरों को भारत की खुफिया एजेंसियों ने रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए जासूसी करते पकड़ा और उन्हें तत्काल देश छोड़ने का आदेश दिया है। दोनो अफसरों को 24 घंटे में देश छोड़ने को कहा गया है।
- विदेश मंत्रालय के मुताबिक, भारतीय कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने पाकिस्तानी उच्चायोग के दो अफसरों को जासूसी करने के आरोप में पकड़ा था।
- दोनों अफसरों को सरकार ने अवांछित घोषित किया है।
- उनकी गतिविधियों को भारत ने राजनयिक मिशन के एक सदस्य के रूप में गैरकानूनी और देश के खिलाफ मानते हुए उनसे कहा गया कि वे 24 घंटे के अंदर देश छोड़ दें।
- पाक के उप राजदूत को दोनों अफसरों की गतिविधियों को देश विरोधी बताते हुए सरकार की ओर से एक आपत्तिपत्र भी जारी किया गया है.
- उस पत्र में इस मामले पर कड़ा विरोध दर्ज कराया गया है।
- विदेश मंत्रालय ने बताया कि इसमें यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि पाक के राजनयिक मिशन का कोई भी सदस्य भारत विरोधी गतिविधियों में लिप्त न हो और अपनी उपस्थिति के दौरान असंगत व्यवहार न करे।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :