शैंपू में चीनी मिलाकर लगाने के ये अद्भुत फायदे नहीं जानती होंगी आप, एक बार जरुर देखें
सुंदर लंबे बाल हर किसी की चाहत होती हैं। महिला हो या फिर पुरुष हर कोई सिल्की और घने बाल चाहता हैं। बदलते लाइफस्टाइल और खान पान की वजह से लोगों के बाल सिल्की और लंबे नहीं हो पाते हैं।
बल्कि बाल पहले के मुकाबले रुखे और बेजान हो जाते हैं। लोग झगड़े और बेजान बालों से छुटकारा पाने के लिए ब्यूटी पार्लर से हेयर स्पा करवाते हैं। लेकिन उससे भी बालों में कोई असर देखने को नहीं मिलता हैं।
शैंपू में चीनी मिलाकर लगाने के फायदे
1. बालों की होगी ग्रोथ
चाहे आज कल ट्रेंड छोटे बालों का है लेकिन लड़कियों को अंदर ही अंदर से लंबे बाल चाहिए होते हैं। ऐसे में शैंपू में चीनी मिलाकर लगाने से आपको काफी फायदे होंगे। इससे आपके बालों की ग्रोथ भी होगी। आपको करना बस इतना है कि आप जो भी शैंपू लगाती हैं उसमें आप एक चम्मच चीनी डाल दें और फिर इसे लगाएं।
2. बेजान बाल होंगे हेल्दी
गर्मीयों के कारण अगर आपके बाल बेजान हो गए हैं और रूखे भी लगते हैं तो आप शैंपू में चीनी डालकर लगाएं। इससे आपको बाल हेल्दी और एक दम मोटे हो जाएंगे।
3. बालों को मिलेगा नेचुरल माइश्चराइज
अगर आप चाहती हैं कि आपके बाल नैचुरली शाइन करें तो आप शैंपू में चीनी मिलाकर लगाएं। इससे आपको बाल एक दम शाईनी होंगे और उन्हें नेचुरल माइश्चराइज भी मिलेगा। विशेषज्ञ भी कहते हैं कि बालों में चीनी लगाने से आपको खूबसूरत और नेचुरल लुक मिलती है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :