किसान नेता राकेश टिकैत पहुंचे गाजीपुर….

खबर ग़ाज़ीपुर से है।जहां आज किसान नेता राकेश टिकैत पहुंचे।सपा कार्यकर्त्ताओं ने ग़ाज़ीपुर में राकेश टिकैत का जोरदार स्वागत किया।शहर के राही पर्यटक गृह में राकेश टिकैत का स्वागत किया।

खबर ग़ाज़ीपुर से है।जहां आज किसान नेता राकेश टिकैत पहुंचे।सपा कार्यकर्त्ताओं ने ग़ाज़ीपुर में राकेश टिकैत का जोरदार स्वागत किया।शहर के राही पर्यटक गृह में राकेश टिकैत का स्वागत किया। इस दौरान ग़ाज़ीपुर में कुछ देर ठहरे किसान नेता राकेश टिकैत ने की प्रेस कांफ्रेंस की।प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सवालों का जवाब देते हुए राकेश टिकैत ने कहाकि नए कृषि कानूनों को सरकार वापस ले,और एमएसपी पर सरकार ठोस कानून बनाये।

ये भी पढ़ें- लखनऊ : आजीविका मिशन से बदल रहा महिलाओं का जीवन, महिला दिवस पर दिखा उत्साह

उन्होंने दावा किया कि नए कृषि कानूनों के वापस न होने तक किसान आंदोलन जारी रहेगा।राकेश टिकैत ने कहाकि नए कृषि कानूनों के चलते देश पर व्यापारियों का कब्जा हो जाएगा।उन्होंने कहाकि पूर्वांचल में किसान आंदोलन को मजबूत करने आया हूँ।किसान आंदोलन गांव गांव,खेत खेत से जुड़ा है।किसान आदोंलन पूरे देश के किसानों से जुड़ा है।उन्होंने कहाकि किसान आंदोलन एक वैचारिक लड़ाई है।राकेश टिकैत ग़ाज़ीपुर से बलिया के लिए रवाना हुए।जहां सिकन्दरपुर में आयोजित किसान पंचायत को आज वो सम्बोधित करेंगे।

रिपोर्ट- एकरार खान

Related Articles

Back to top button