शेयर बाजार में आज देखने को मिली बढत, सेंसेक्स पहुंचा 51,404.68 के पार
हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को शेयर बाजार में अच्छी बढ़त देखी जा रही है. सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) सेंसेक्स 379 अंकों की तेजी के साथ 51,404.68 पर खुला और थोड़ी ही देर में यह 405 अंकों की उछाल के साथ 51,430.43 पर पहुंच गया.
सेंसेक्स पैक में एचडीएफसी बैंक 2 प्रतिशत की बढ़त के साथ शीर्ष पर रहा, इसके बाद अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी, एमएंडएम, टेक महिंद्रा और एशियन पेंट्स शामिल हैं। दूसरी ओर, ONGC और पॉवरग्रिड पिछड़े हुए थे। पिछले सत्र में सेंसेक्स 35.75 अंक या 0.07 प्रतिशत बढ़कर 50,441.07 पर और निफ्टी 18.10 अंक या 0.12 प्रतिशत की तेजी के साथ 14,956.20 पर बंद हुआ।
विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध विक्रेता थे, क्योंकि उन्होंने एक्सचेंज डेटा के अनुसार, सोमवार को 1,494.49 करोड़ रुपये के शेयरों को बंद कर दिया था। ” रिलायंस सिक्योरिटीज के बिनोद मोदी हेड-स्ट्रेटजी ने कहा, “हम मानते हैं कि बॉन्ड यील्ड में हालिया बढ़ोतरी से आर्थिक विकास में तेजी से सुधार आ रहा है और यह उत्तर की ओर बढ़ने की संभावना नहीं है।”
विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने 9 मार्च को बाजार में 2801 करोड़ के शेयर खरीदे. घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 1250 करोड़ के स्टॉक्स को पोर्टफोलियो में जोड़ा.
मनीकंट्रोल के मुताबिक निफ्टी के लिए 10 मार्च को 14,973.67 और 14,848.93 सपोर्ट स्तर हैं, जिससे नीचे जाने के बाद इंडेक्स टूट सकता है. इसी तरह 15,174.97 और 15,251.53, रेजिस्टेंस लेवल हैं, जिससे ऊपर पहुंचने से निफ्टी को और उछाल मिल सकती है.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :