एटा में 230 पेटी अवैध शराब समेत दो तस्कर गिरफ्तार
पंचायत चुनाव के करीब आते ही प्रदेश में पुलिस की सक्रियता बढ़ गई है। जिले में पुलिस ने दो शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है।
पंचायत चुनाव के करीब आते ही प्रदेश में पुलिस की सक्रियता बढ़ गई है। जिले में पुलिस ने दो शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके पास से 230 पेटी अवैध कच्ची शराब बरामद की है। जिसकी कीमत 21 लाख रुपये बताई जा रही है।
ये भी पढ़ें- लखनऊ : आजीविका मिशन से बदल रहा महिलाओं का जीवन, महिला दिवस पर दिखा उत्साह
ताजा मामला 8 मार्च की रात का है। एटा जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुखबिर द्वारा आबकारी विभाग की टीम को सूचना मिली कि तस्कर अवैध गैरप्रान्तीय शराब लेकर जा रहे हैं। आबकारी टीम ने एसओजी और थाना पुलिस को साथ लेकर पेट्रोलिंग की। एटा-आगरा हाइवे पर गगन पुर के पास संदिग्ध ट्रक को रोका। जब उसकी तलाशी ली गयी तो देखा गया कि ट्रक में ऊपर तो भूसी की बोरियां लदी हुई हैं और अंदर अवैध शराब रखी है। मौके से पुलिस ने 230 पेटी अवैध गैरप्रान्तीय शराब बरामद की, जिसकी कीमत 21 लाख रुपये बताई जा रही है।इस मामले में एसएसपी सुनील कुमार ने बताया कि कोतवाली देहात, एसओजी टीम और आबकारी टीम ने मिलकर आगरा रोड पर एक ट्रक को रोका। ट्रक की तलाशी ली गयी तो धान की भूसी के नीचे अंतरराज्यीय अवैध शराब की 230 पेटिंया बरामद हुईं, जिसकी कीमत 21 लाख रुपये हैं। इस मामले में जब दोनों तस्करों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि इन लोगों का एक संगठित गिरोह है, जो यह काम करता है। उन्होंने बताया कि यह शराब बिहार ले जाई जा रही थी और दोनों तस्करों को जेल भेजा जा रहा है।
रिपोर्ट-विकास दुबे
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :