राहुल गांधी मोदी सरकार पर हुए हमलावर- बोले, सरकार अपने पूंजीपति…

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पेट्रोल डीजल और एलपीजी के बढ़ते दामों को लेकर एक बार फिर सरकार पर हमला बोला है.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पेट्रोल डीजल और एलपीजी के बढ़ते दामों को लेकर एक बार फिर सरकार पर हमला बोला है. राहुल गांधी ने ट्वीट करके कहा कि केंद्र सरकार एलपीजी , पेट्रोल और डीजल पर आम लागों से अंधाधुंध टैक्स वसूली कर रही है. उन्होंने आगे लिखा कि सरकार अपने मित्र वर्ग का टैक्स और कर्ज माफ कर रही है. सच साफ है !

ये भी पढे़ं- बुलंदशहर : चाचा ने अपनी भतीजी को उतारा मौत के घाट, वजह जानकर चौंक जाएंगे

बता दें कि हाल में ही राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक वीडियो ट्वीट किया था उसमें राहुल (Rahul Gandhi) ने बोला था कि ” जैसा कि आप जानते हैं अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल के पहले से दाम कम हैं, लेकिन जब आप पेट्रोल पंप पर अपनी गाड़ी में तेल भराते हैं तो आपको पता लगता है कि हिन्दुस्तान में पेट्रोल डीजल के दाम तेजी से बढ़ते जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- आजमगढ़ : पीड़ित विकलांग ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार, इस वजह से हुआ था गांव के लोगों से विवाद

उन्होंने आगे कहा कि ये जो पैसा आपकी जेब से निकाला जा रहा है, ये आपको वापस नहीं मिल रहा है.आपके बच्चों की शिक्षा में और आपके स्वास्थ्य में ये इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है. ये पैसा सरकार चुने हुए दो तीन बड़े उद्योगपतियों को देती है.

Related Articles

Back to top button