आयुष गोलीकांड में नया मोड़: TV पर BJP MP से जमकर हुई नोकझोंक में बहू ने आत्महत्या की धमकी

आयुष की पत्नी अंकिता ने जवाब में उसे फंसाने और एफआईआर दर्ज कराने की धमकी दी है। इतना ही नहीं, अंकिता और बीजेपी सांसद कौशल किशोर का एक टीवी डीबेट में आमना-सामना हुआ तो दोनों एक दूसरे से उलझ पड़े।

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मोहनलालगंज से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद कौशल किशोर (MP Kaushal Kishore) के बेटे आयुष गोलीकांड मामले (Ayush firing case) में मंगलवार को एक नया मोड़ आ गया है। फरार बताये जा रहे सांसद के बेटे पर गोली चलवाने के मामले में बहू द्वारा जान का खतरा बताए जाने के बाद अब आयुष का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में आयुष ने माता-पिता से माफी मांगते हुए अपनी ही पत्नी अंकिता पर बड़े गंभीर आरोप लगाए हैं।

आयुष (Ayush) ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि वह निर्दोष है। आयुष ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पत्नी अंकिता ने ही उस पर गोली चलवाई और वह जल्द ही सरेंडर करेगा। जारी वीडियो में आयुष ने यह भी बताया कि उसकी अंकिता से शादी कैसे हुई और फिर किस तरह से एक-एक कर अंकिता की सच्चाई उसके सामने आने लगी।

ये भी पढ़ें- लखनऊ : आजीविका मिशन से बदल रहा महिलाओं का जीवन, महिला दिवस पर दिखा उत्साह

वीडियो में आयुष (Ayush) ने कहा कि मुझे हनीट्रैप के जरिए फंसाया गया। मैंने खुद पर नहीं चलवाई गोली। आयुष ने कहा कि गोली चलाने का रिस्क नहीं ले सकता था, क्योंकि अगर थोड़ा सा भी गोली इधर-उधर होती तो मेरी जान जा सकती थी। इसके अलावा उसने बताया कि 2 मार्च की रात मेरी हत्या की कोशिश की गई। मैं लखनऊ आकर खुद को सरेंडर कर रहा हूं। आयुष ने कहा कि मैं पुलिस के सारे सवालों के जवाब देने के लिए तैयार हूं, लेकिन पुलिस अंकिता से भी पूछताछ करें। आयुष ने कहा कि दोनों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करे।

आयुष (Ayush) ने वीडियो में बताया कि 7 माह पूर्व मेरी अंकिता से मुलाकात हुई थी। फिर दूसरे दिन वह मुझसे फिजिकल हो गई और शादी का दबाव बनाने लगी। मैं उसके प्यार में पागल था, इसलिए घर वालों के खिलाफ जाकर शादी कर ली। अपने पिता को मैंने खुद आत्महत्या करने की धमकी दी। रेलवे के पटरी पर बैठाकर अंकिता ने मुझसे वीडियो कॉल करवायी और कहा कि बोलो मैं सुसाइड कर रहा हूं, जिसके चलते मेरे पिता सदमे में आ गए। उनकी कोई गलती नहीं है। आयुष ने कहा कि पूरे देश में अंकिता जैसे लड़कियां बड़े परिवार के लड़कों को हनीट्रैप के जरिए फंसाने का काम करती हैं।

ये भी पढ़ें-  महोबा : जल शक्ति मंत्री ने लहचूरा बांध का किया निरीक्षण

ये भी पढ़ें- महोबा : शिक्षक संघ ने किया प्रदर्शन, जलाया विधेयक…

इसके साथ ही अंकिता ने बताया कि अंकिता ने मुझसे हिंदू रिती रिवाज से शादी की, जिसमें मंगलसूत्र और सिंदूर लगाकर शादी हुई। शादी के बाद अंकिता ने कभी मंगलसूत्र और सिंदूर नहीं लगाया और आज वह बहू का दर्जा मांग रही है। मीडिया उसे आज बागी बहू बता रही है।

आयुष (Ayush) ने कहा कि मीडिया जाए अंकिता के गांव बहराइच (हुजूरपुर), वहां उसके कारनामे के बारे में पता करें। उसने कई शादियां की हैं। प्रदीप कुमार सिंह नाम के व्यक्ति से शादी कर चुकी है, जिससे अभी तक तलाक नहीं हुआ है। जब कुछ महीनों तक मेरे पास पैसे थे, तब तक मैंने अंकिता और उसके घरवालों का पेट पाला और जब पैसे हुए खत्म तो अंकिता ने अपना रूप दिखाया। आयुष ने कहा कि मैंने खुद पर गोली नहीं चलवाई। मुझे मारने की कोशिश की गई। खाने में मुझे नशा दिया जाता था।

TV पर BJP MP से जमकर हुई नोकझोंक

वहीं, आयुष की पत्नी अंकिता ने जवाब में उसे फंसाने और एफआईआर दर्ज कराने की धमकी दी है। इतना ही नहीं, अंकिता और बीजेपी सांसद कौशल किशोर का एक टीवी डीबेट में आमना-सामना हुआ तो दोनों एक दूसरे से उलझ पड़े। दोनों के बीच नोकझोंक इतनी बढ़ गई कि अंकिता ने आत्महत्या की धमकी तक दे डाली।

बहस के दौरान अंकिता ने बीजेपी सांसद से सवाल किया कि आखिर वह अब अपने बेटे आयुष को क्यों बचा रहे हैं। अगर आयुष ने गलती नहीं की है, तो फिर वह हाजिर क्यों नहीं हो रहे, वह भाग क्यों रहे हैं। इस पर सांसद ने कहा कि आयुष को मैंने समझाया था कि वह तुमसे शादी न करे, लेकिन उसने मेरी बात नहीं मानी। आपने उसे फंसाया और उससे उसका परिवार छुड़वाया।

Related Articles

Back to top button