अलीगढ़ में स्ट्रीट लाइट से टकराया टेंपो, 1 दर्जन कांवरिया घायल
उत्तरप्रदेश के जिला अलीगढ़ के सिविल लाइंस इलाके के अनूपशहर रोड स्थित कलक्ट्रेट के पास सल देर रात्रि एक टैंपो अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गया
उत्तरप्रदेश के जिला अलीगढ़ के सिविल लाइंस इलाके के अनूपशहर रोड स्थित कलक्ट्रेट के पास सल देर रात्रि एक टैंपो अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गया और स्ट्रीट लाइट से टकराकर गया। हादसे में 1 दर्जन कांवरिया घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया।
ये भी पढ़ें- लखनऊ : आजीविका मिशन से बदल रहा महिलाओं का जीवन, महिला दिवस पर दिखा उत्साह
जानकारी के अनुसार, राजस्थान के जिला भरतपुर के गांव बछामदी से की देर शाम महिला, पुरुष व बच्चे सहित 14 व्यक्ति टैंपो में सवार होकर कांवड़ लेने नरोरा रामघाट गंगा घाट जा रहे थे। टेंपो को गांव का परमानंद चला रहा था। देर रात्रि जैसे ही टैंपो कठपुला पार कर कलक्ट्रेट के पास पहुंचा था, तभी ड्राइवर को नींद आ गई और टैंपो अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ने के साथ स्ट्रीट लाइट से जा टकराया। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। राहगीर एकत्र हो गए और खबर पर एसआई दीपक नागर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। घायलों को बाहर निकाला और एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया।जहाँ उनका उपचार चल रहा है।
रिपोर्ट- खालिद अंसारी
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :