IPL के 14वें सीजन में आपके चहेते सितारें किस टीम से खेलते दिखेगें ! देंखे लिस्ट…
बीसीसीआई ने आज रविवार को इंडियन प्रीमियम लीग (IPL) 2021 के सीजन के कार्यक्रम का ऐलान कर दिया है . इस बार के आईपीएल का आयोजन भारत में ही होगा.
बीसीसीआई ने आज रविवार को इंडियन प्रीमियम लीग (IPL) 2021 के सीजन के कार्यक्रम का ऐलान कर दिया है . इस बार के आईपीएल का आयोजन भारत में ही होगा. पिछले आईपीएल 2020 को आयोजन कोरोना वायरस के कारण संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में हुआ था.
आईपीएल (IPL) के मुकाबले अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में खेले जाएगें. आईपीएल के 14 वें सीजन की शुरुआत 9 फरवरी से चेन्नई में होगी.और आईपीएल का फाइनल मुकबला 30 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा .
ये भी पढ़ें- लखनऊ : आजीविका मिशन से बदल रहा महिलाओं का जीवन, महिला दिवस पर दिखा उत्साह
आईपीएल के 14 वें सीजन में 56 मुकाबले खेले जाएगें
आईपीएल (IPL) के 14 वें सीजन में 56 मुकाबले खेले जाएगें . जिसमें चेन्नई,मुम्बई, कोलकाता और बेंगलुरू में 10-10 मैच आयोजित किए जाएगें. वहीं अहमदाबाद और दिल्ली को आठ-आठ मैचो की मेजबानी मिली है. इस आईपीएल सीजन में किसी भी टीम का घरेलू मैदान नहीं होगा. सभी टीमें लीग चरण में छह में से चार स्थान पर खेलेंगी.
आईपीएल (IPL) के 14 वें सीजन में 11 डबल हेडर्स मुकाबले होंगे, जहां छह टीमें दोपहर में तीन मैच तथा दो टीमें दोपहर में दो मैच खेलेंगी .
आईपीएल 14 वें सीजन के शुरुआती मुकाबले दर्शकों के बिना कराए जाएंगे और टूर्नामेंट में दर्शकों को शामिल करने का फैसला बाद के चरणों में लिया जाएगा. आपको बता दें कि आईपीएल 14वें सीजन में कुल आठ टीमें शिरकत करेगीं.
आईपीएल 2021 के सभी टीमों के खिलाड़ियों की सूची-
दिल्ली कैपिटल्स – श्रेयस अययर (कप्तान), ऋषभ पंत ,अजिंक्य रहाणे, पृथ्वी शॉ , शिखार धवन, आवेश खान, इशांत शर्मा, अनृच नोर्त्जे , कागिसो रबादा, प्रवीण दुबे, ललित यादव, अमित मिश्रा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन आश्विन, क्रिस वॉक्स, मार्कस स्टोइनिस, शिमरॉन हेतम्येर, स्टीव स्मिथ, उमेश यादव, रिपल पटेल,विष्णु विनोद, लुकमान मेरीवालाल, एम्. सिद्धार्थ, टॉम कुर्रान, सैम बिलिंग्स |
मुंबई इंडियंस – रोहित शर्मा ( कप्तान), क्विंटन डी कॉक, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, क्रिस लिन , अनमोलप्रीत सिंह, सौरभ तिवारी, जसप्रीत बुमराह, आदित्य टारे, अंकुल रॉय, धवल कुलकर्णी, हार्दिक पंड्या, कोइरान पोलार्ड, जयंत यादव, मोहसिन खान, राहुल हर, ट्रेंट बोल्ट, एडम मिलने , पियूष चावला, नाथन कल्टर नाइल, जिमी नीशाम, अर्जुन तेंदुलकर, क्रुणाल पंड्या, मार्को जनसेन|
चेन्नई सुपरकिंग्स– एम्. एस. धोनी (कप्तान) , फाफ डु प्लेसी , ऋतुराज गायकवाड़, सुरेश रैना, अमबती रायुडू, न जगदीशन, रोबिन उथप्पा, रविंद्र जडेजा, सैम कुर्रान, डवेन ब्रावो, कारण शर्मा, आर. साई किशोर, मिचेल सेंटनेर, इमरान ताहिर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, लुंगी नगदी, जोश हैलीवूड, के. एम्. आसिफ,मोइन अली, कृष्णअप्पा गौतम, चेतेश्वर पुजारा, हरिशंकर रेड्डी, भगत वर्मा, सी हरी निशांत।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु– विराट कोहली (कप्तान ), ए.बी. डिविलियर्स, देवदत्त पडीक्कल, डेनियल सम्स, ग्लेन मैक्सवेल ,मुहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुन्दर, एडम ज़म्पा, श्रीकर भारत , यजुवेंद्र चहल, नवदीप सैनी , हर्षल पटेल, डेनियल क्रिस्चियन, पवन देशपांडे, शाहबाज़ अहमद, जोश फिलिपे, रजत पाटीदार, सचिन बेबी, काइल जमीसों, सुयश प्रभुदेसाई|
कोलकाता नाईट राइडर्स– एविन मॉर्गन ( कप्तान), शुभमण गिल, शिवम् मवि, प्रसिद्ध कृष्णा, बेन कटिंग, आंद्रे रुसेल, रिंकू सिंह, एम्. सिद्धार्थ, पैट कम्मिंस, टॉम बांटों, सुनील नरैयाने, कमलेश नगरकोटी, पवन नेगी, नितीश राणा, दिनेश कार्तिक, शाकिब अल हसन, लोकि फर्गुसन, संदीप वर्रिएर, कुलदीप यादव,वरुण चक्रवर्ती, राहुल त्रिपाठी, टीम सीएफ़र्ट, वैभव अरोरा, करुण नय्यर, हरभजन सिंह, पवन नेगी, वेंकटेश अय्यर|
राजस्थान रॉयल्स– संजू सेमसन( कप्तान) , राहुल तेवटिया, यशस्वी जैस्वाल, शिवम् दुबे, एंड्रू त्ये, अनुज रावत, बेन स्टोक्स, जयदेव उनादकट,डैविड मिलर, जोफ्रे आर्चर, जोस बटलर, कार्तिक त्यागी, महिपाल लामरोड़, मनन वोहरा, मयंक मारकंडे, आकाश सिंह, लिअम लिविंगस्टोन, के,सी,कैरप्पा, चेतन सक्रिय, क्रिस मोरिस, श्रेयस गोपाल, कुलदीप यादव, चेतन साकारिया, रियान पराग, मुस्ताफ़िज़ुर रेहमान, श्रेयस गोपाल |
किंग्स इलेवन पंजाब – के.एल. राहुल (कप्तान), ईशान पोरेल, सरफ़राज़ खान, मुरुगन आश्विन, निकोलस पूर्ण, क्रिस गेले, मुहम्मद शमी, दीपक हूडा, मनदीप सिंह, मयंक अग्रवाल, क्रिस जॉर्डन, रवि बिश्नोई, हरप्रीत बरार, प्रभिसिमरण सिंह, दर्शन नाल्कनदे, अर्शदीप सिंह, सौरभ कुमार, फैबियन एलन, उत्कर्ष सिंह, जलज सक्सेना, मोइसेस एच., रिले मेरेडिथ, शाह रुख खान, झये रिचर्डसन, डेविड मलन |
सनरिसेर्स हैदराबाद– डेविड वार्नर (कप्तान ), अब्दुल समद, संदीप शर्मा, शाहबाज़ नदीम, टी. नत्रजन, खलील अहमद, विजय शंकर, भुवनेश्वर कुमार, प्रियं गर्ग, रशीद खान, केदार जाधव, केन विल्लियम्सन, मनीषा पण्डे, अभिषेक शर्मा, जोनी बरिस्टो, मुहम्मद नबी, मुजीबर रहमान, सिद्धार्थ कॉल, विराट सिंह, जगदीश सुचिथ, वृद्धिमान साहा, श्रीवत्स गोस्वामी, मिचेल मार्श, जैसन होल्डर, बेसिल थम्पी |
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :