बुलंदशहर: दंगाइयों से निपटने का मॉक ड्रिल

यूपी में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में दंगाइयों से निपटने के लिए पुलिस ने दंगा नियंत्रण प्रशिक्षण अभियान चलाया।

Bulandshahr -यूपी में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में दंगाइयों से निपटने के लिए पुलिस ने दंगा नियंत्रण प्रशिक्षण अभियान चलाया। मॉक ड्रिल के दौरान पुलिसकर्मियों ने टियर गन, एयर गन, रबर बुलेट गन ,वाटर कैनन आदि का अभ्यास किया। ताकि चुनाव के दौरान किसी भी संभावित गड़बड़ी से निपटने के लिए बुलंदशहर पुलिस तैयार रहे।

ये भी पढ़ें- भदोही:आधी आबादी को दी गई 200 से अधिक सामुदायिक शौचालयों के संचालन की जिम्मेदारी

तस्वीरें बुलंदशहर (Bulandshahr) के पुलिस लाइन परेड ग्राउंड की है, जहां बुलंदशहर के एसएसपी संतोष कुमार सिंह बाकायदा टियर गन छोड़ते नजर आ रहे हैं। यही नहीं एसएसपी के साथ साथ एसपी सिटी, एसपी देहात ,सीओ व जनपद के थानों के तमाम प्रभारी निरीक्षकों ने शस्त्र अभ्यास किया तथा पुलिसकर्मियों की बनी यह टोली दंगाई बनकर दंगा कर आगजनी की वारदात को अंजाम दे रही थी तो दूसरी तरफ पुलिस की दूसरी टोली वाटर कैनन से बलवे और हिंसा को नियंत्रित करते नजर आ रही है। पुलिस मॉक ड्रिल की कवायद त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को दंगा रहित कराने की है ।

REPORT: ZISHAN ALI

Related Articles

Back to top button