कोलकाता में प्रधानमंत्री का ममता बनर्जी पर हमला, बोले- ‘दीदी’ ने बंगाल को दिया धोखा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने टीएमसी प्रमुख और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला करते हुए कहा कि 'दीदी' ने बंगाल को धोखा दिया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) कोलकाता (Kolkata) के ब्रिगेड मैदान (Brigade Parade Ground) के मंच पर पहुंच चुके हैं और एक विशाल रैली को संबोधन कर रहे हैं। पश्चिम बंगाल (West Bengal) के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आयोजित रैली में भारी संख्या में लोग जमा हुए हैं। बता दें कि कोलकाता के ब्रिगेड मैदान के मंच पर प्रधानमंत्री के साथ बीजेपी के 47 नेता मौजूद हैं। मंच पर पीएम मोदी ने कहा कि मैंने ऐसा जनसैलाब पहले कभी नहीं देखा है।

 

ये भी पढ़ें- किसान आंदोलन: बागपत महापंचायत में हुंकार भरेंगे RLD उपाध्यक्ष जयंत चौधरी

भारत माता की जय के नारे के साथ पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने कोलकाता के ब्रिगेड मैदान में जनसभा में अपना संबोधन शुरू किया। पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल से निकले महान व्यक्तित्वों ने एक भारत, श्रेष्ठ भारत की भावना को सशक्त किया।

उन्होंने कहा कि बंगाल की इस धरती ने हमें एक विधान, एक निशान, एक प्रधान के लिए बलिदान देने वाला सपूत दिया। ऐसी पावन मिट्टी को मैं नमन करता हूं।

प्रधानमंत्री (PM Narendra Modi) ने कहा कि बंगाल की इस धरती ने हमारे संस्कारों को ऊर्जा दी है… बंगाल की इस धरती ने भारत की आज़ादी के आंदोलन में नए प्राण फूंके हैं… बंगाल की इस धरती ने ज्ञान-विज्ञान में भारत का गौरव बढ़ाया है…।

ये भी पढ़ें- कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में विशाल रैली को कुछ ही देर मे संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री मोदी, बड़ी संख्या में जुटी भीड़

इसके साथ ही पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने टीएमसी प्रमुख और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला करते हुए कहा कि ‘दीदी’ ने बंगाल को धोखा दिया।

वहीं, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी रसोई गैस की बढ़ती कीमतों के खिलाफ आज सिलीगुड़ी में पदयात्रा निकाल रही हैं। ममता बनर्जी के साथ सैंकड़ों की संख्या में महिलाएं पैदल मार्च कर रही हैं। इससे पहले पेट्रोल की बढ़ती कीमतों की वजह से ममता बनर्जी ने स्कूटी चलाकर विरोध जताया था।

Related Articles

Back to top button