Farmers Protest: आंदोलन के बीच एक और अन्नदाता ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा- ये सरकार किसानों का खून मांगती है और मैं…

नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान पिछले 100 दिनों से दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे हैं. दिल्ली हरियाणा के बीच स्थिति टिकरी बॉर्डर पर आज रविवार को तीन किसानों (Farmers) की मौत हो गयी है

नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान पिछले 100 दिनों से दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे हैं. दिल्ली हरियाणा के बीच स्थिति टिकरी बॉर्डर पर आज रविवार को तीन किसानों (Farmers) की मौत हो गयी है. इसमें एक किसान कुंडली बॉर्डर पर अपनी ट्रैक्टर-ट्राली के नीचे मृत मिला. वहीं टिकरी बॉर्डर पर एक बुजुर्ग किसान की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी है. एक किसान ने टिकरी बॉर्डर पर ही फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है.

बहादुरगढ़ में किसान ने पेड़ में फंदा लगाकर अपनी जान दी

बता दें कि बहादुरगढ़ में किसान (Farmers) ने कसार के निकट सर्विस रोड के पास पेड़ से फंदा लगाकर अपनी जान दे दी. मृतक किसान  हरियाणा के हिसार जिले के सिसाय गांव के रहने वाला है.  मृतक किसान का नाम राजबीर (47) है. बताया जा रहा है कि किसान राजबीर काफी दिनों से किसान आंदोलन में लंगर सेवा में जुटा था. राजबीर ने एक सुसाइड नोट भी लिखा है.

सुसाइड नोट में राजबीर ने लिखा कि सरकार नए तीनों कृषि कानूनों को वापस लें. मृतक किसान ने किसानों (Farmers) से आखिरी अपील की, और सुसाइट नोट में लिखा कि कानूनों को रद्द करवाने के बाद ही घर जाना. मृतक किसान ने आगे लिखा कि भगत सिंह ने देश के लिए जान दी थी और मैं किसान भाइयों के लिए अपनी जान दे रहा हूं.

मृतक किसान ने आगे सुसाइड नोट में लिखा है कि ये सरकार किसानों (Farmers) का खून मांगती है और खून मैं देता हूं. मृतक किसान ने सुसाइड नोट में अपने आपको रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा और महम विधायक बलराज कुंडू का फैन बताया है.

ये भी पढ़ें- अलीगढ़: गृह कलेश के चलते युवती ने फांसी लगाकर दी जान, ससुराल वालों पर हत्या का आरोप

टिकरी बॉर्डर पर अब तक चार किसान खुदकुशी कर चुके हैं

आपको बता दें कि टिकरी बॉर्डर पर अब तक चार किसान खुदकुशी कर चुके हैं. वहीं टिकरी बॉर्डर पर दिल का दौरा पड़ने से एक बुजुर्ग किसान की मौत हो गई थी. मृतक बुजुर्ग किसान का नाम जनक सिंह (70) था. जनक सिंह पंजाब के सुनाम के गांव गडूआं का रहने वाला था.

ये भी पढ़ें- Farmers Protest: प्रियंका का सरकार पर हमला- 100 दिन किसानों के संघर्ष के, 100 दिन भाजपा सरकार के अहंकार के….

कुंडली बॉर्डर पर भी किसान की मौत

कुंडली बॉर्डर पर करनाल के किसान रविंद्र की मौत हो गई है. 30 वर्षीय रविंद्र सिंह असंध के ठरी गांव के रहने वाले हैं. वह अपने ट्राली में मृत मिले. पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है.

Related Articles

Back to top button