कौशांबी -डॉक्टरों की लापरवाही के चलते बच्ची की मौत, जांच में जुटी पुलिस
कौशांबी ज़िले में शुक्रवार को डॉक्टरों द्वारा लापरवाही के चलते बच्ची की मौत हो गई। वहीं इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
कौशांबी ज़िले में शुक्रवार को डॉक्टरों द्वारा लापरवाही के चलते बच्ची की मौत हो गई। वहीं इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। आज मासूम बच्ची के शव का पोस्टमार्टम किया गया। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतेज़र कर रही है। कौशाम्बी डीएम अमित कुमार सिंह ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की। उनके निर्देश पर तीन डाक्टरों के पैनल ने वीडियोग्राफी के दौरान बच्ची का पोस्टमार्टम किया।
ये भी पढ़ें- भदोही:आधी आबादी को दी गई 200 से अधिक सामुदायिक शौचालयों के संचालन की जिम्मेदारी
इस मामले में इलाहाबाद विश्वविद्यालय की पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रही ऋचा सिंह भी पोस्टमार्टम हाउस पहूँची और उन्होंने अस्पताल के ऊपर मुकदमा लिखने व पीड़ित परिजनों को अस्पताल प्रशासन की तरह से 20 लाख का मुआवजा देने की बात कही है। उन्होंने बताया कि आरोपी डॉक्टरों ने पीड़ित परिजनों से दो से 3 लाख रुपये इलाज के नाम पर लिया था और परिजनों से और अधिक रकम की मांग कर रहे थे, इसके चलते बच्ची का दोबारा ऑपरेशन करने के बाद पेट में टाका नहीं लगया गया जिससे बच्ची की मौत हो गई।
तो वही अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने बताया कि पिपरी थाना इलाके के मिडी सिटी हॉस्पिटल में चिकित्सकों की लापरवाही के कारण एक बच्ची की मौत की जानकारी मिली थी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हंगामा कर रहे परिजनों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया गया। अस्पताल प्रशासन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
report- saif rizvi
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :